पटना/बक्सर: बिहार में पटना और बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. दोनों जिलों के प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. पटना में गंगा नदी में नहाने को लेकर रोक लगा दी गई है. वहीं, बक्सर में डेंजर लेवल से गंगा महज 1 मीटर दूर है.
जलस्तर बढ़ने की उम्मीद
राजधानी के कई घाटों पर 5 से लेकर 11 सेंटीमीटर तक पानी भरा है. बाढ़ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी गंगा में 1 या 2 दिनों तक जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है. इसे देखते हुए नगर निगम ने गंगा के किनारे मिलने वाले सभी नालों और बढ़ रहे पानी की निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी है.
बाढ़ का खतरा
पटना जिला प्रशासन ने गंगा नदी में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. गंगा में तेज धार होने के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया है. वहीं, बक्सर जिले में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
अलर्ट पर प्रशासन
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं. गंगा में नाव के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. साथ ही जिले के पांच प्रखंड चौसा ,बक्सर ,सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर पर प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
तटबंध की सुरक्षा
बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा दियारा इलाके का निरीक्षण किया. साथ ही तटबंध की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिए. केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर कन्हैया कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर पिछले 3 दिनों से बढ़ रहा है.
चेतावनी बिंदु से 1 मीटर दूर जलस्तर
गंगा का जलस्तर बक्सर में चेतावनी बिंदु से मात्र 1 मीटर दूर रह गया है. नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो 24 घंटे के अंदर यह चेतावनी बिंदु को पार कर जाएगा. पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले में अगर बाढ़ के हालात उत्पन्न होते हैं तो इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
25 पंचायतों पर खतरा
गौरतलब है कि बक्सर जिले के 25 पंचायतों पर प्रशासन की विशेष नजर है. हालांकि, अधिकारियों की माने तो गंगा खतरे के निशान से ऊपर बहने लगती है उसके बाद ही दियारा इलाके में पानी प्रवेश करना शुरू करता है और इस तरह की स्थिति दूर-दूर तक अभी नहीं दिखाई दे रही है.