पटना: भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच सुलह (Reconciliation Between Bhai Virendra and Sanjay Saraogi) हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल से दोनों के बीच का विवाद दूर हो गया है. स्पीकर ने फिर से दोनों के बीच 'दोस्ती' करवा दी है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बीच मंगलवार को विधानसभा परिसर में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी.
ये भी पढ़ें: RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बीजेपी MLA को मंजूर नहीं
इससे पहले भाई वीरेंद्र ने संजय सरावगी से माफी मांगी (Bhai Virendra Apologizes to Sanjay Saraogi) थी. आरजेडी विधायक ने बुधवार को बीजेपी विधायक संजय सरावगी से मंगलवार को बिहार विधानसभा भवन के बाहर अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए उनसे माफी मांगी. भाई वीरेंद्र मीडियाकर्मियों के सामने सरावगी से हाथ मिलाते रहे, लेकिन बाद में सरावगी ने कहा कि वह पहले ही स्पीकर को लिखित शिकायत दे चुके हैं. अब यह अध्यक्ष पर निर्भर है कि वह भाई वीरेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें या नहीं करें.
वहीं, भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा, 'हम दोनों बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. मुझे मंगलवार को अपने द्वारा किए गए व्यवहार पर खेद है. मैं उनसे उस घटना को भूल जाने का भी अनुरोध करता हूं. इस बीच सरावगी ने बुधवार को कहा कि आरजेडी के चार बार विधायक रहे भाई वीरेंद्र के अभद्र व्यवहार से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. सरावगी ने कहा, 'अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी करना एक अपराध है. उनके व्यवहार ने मेरे आत्मसम्मान को गहरा ठेस पहुंचाया हैं.'
ये भी पढ़ें: जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
बता दें कि मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार को सरावगी पर उस समय अपशब्द कहे थे, जब वे विधानसभा परिसर के भीतर मीडियाकर्मियों से अलग-अलग बात कर रहे थे. इस दौरान वीरेंद्र ने सरावगी को पीटने की धमकी भी दी थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP