पटना: केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचने पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) का भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व्यापक स्तर पर तैयारी की थी. भारी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाये गये थे. आरसीपी के आगमन से जदयू (JDU) में जश्न का माहौल है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद 6 अगस्त को पटना पहुंचने पर ललन सिंह (Lalan Singh) का भी भव्य स्वागत किया गया था. अब आरसीपी के इस स्वागत को जदयू में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, इस पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी ने भी कहा कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
ये भी पढ़ें: पटना पहुंचकर बोले RCP सिंह- 'कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब अपने हैं'
यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जदयू में गुटबाजी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह और हमारे बीच क्या संबंध है, यह विपक्ष को पता होगा? ललन बाबू 6 तारीख को आये. हमारे सभी साथियों ने उनका स्वागत किया तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. आज हम आये, हमारे सभी साथियों ने स्वागत किया तो उनके पेट में फिर दर्द होगा.
ललन सिंह या हमारा, जनता दल (यू) (JDU) में एक ही नेता हैं- नीतीश कुमार. जनता दल (यू) का नाम जनता दल यूनाइटेड है. यहां किसी प्रकार का कोई गुट नहीं है. यहां हम सब लोग एक हैं और हम सब लोगों के नेता नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं. सबका सपना है बिहार के विकसित प्रदेश बनाना. इसीलिए हमलोग केंद्र में भी शामिल हुए. जिससे केंद्र में मजबूत सरकार चले और बिहार में भी.
ये विपक्ष वाले जितना भी ख्याली पुलाव बनाते रहें, 2025 तक एनडीए की सरकार चलेगी. नीतीश कुमार कुमार के नेतृत्व में सरकार चलेगी. यहां कुछ नहीं होने वाला. बीजेपी के साथ हमारा बेहतर लालमेल है. जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी का आंतरिक मामला है. कौन नाराज है, इससे हमको क्या लेना-देना.
ये भी पढ़ें: रोड शो के दौरान RCP सिंह की तबीयत बिगड़ी, JDU ऑफिस में डॉक्टर को बुलाकर हुआ चेकअप
इस दौरान आरसीपी सिंह ने बिहार सरकार की योजनाओं का भी जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य न्याय के साथ समावेशी विकास है. 7 निश्चय योजना 2015 से लागू है. उस समय वह पार्टी भी शामिल थी जो धरना देने को कह रही है. 7 निश्चय देश में ऐसा पहला कार्यक्रम है जो सभी जाति, सभी धर्म, समूहों को कवर करता है. हम लोग सवावेशी विकास की बात करते हैं. केंद्र में भी देख लिजिए.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. और अब उन्होंने कहा है कि सबका प्रयास. दोनों ओर देखिये तो अब हमारी गाड़ी बहुत आगे बढ़ गयी है. हम समाज के सभी लोगों के विकास की बात करते हैं. जातीय जनगणना हमारी पार्टी की मांग रही है. हमारे नेता ने मांग रखी है.