ETV Bharat / city

बड़े नेताओं से हो गयी बात, हरी झंडी मिलते ही RJD में होंगे शामिल : रमा सिंह - रघुवंश बाबु

रमा सिंह ने कहा कि मुझसे रघुवंश बाबू को परेशानी क्या है मुझे नहीं पता. लगता है आज तक रघुवंश बाबू मुझसे आगे नहीं निकल पाए.

Rama Singh
Rama Singh
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:10 PM IST

पटना : तो क्या रमा सिंह आरजेडी में शामिल होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजद में मैं शामिल हो जाऊंगा.

'राजद के बड़े नेताओं से हो गई बात'
रमा सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी राजद के बड़े नेताओं से बात हो गई है. हरी झंडी मिलते ही मैं राजद में शामिल हो जाउंगा. रघुवंश सिंह का पार्टी में क्या योगदान है और उन्होंने पार्टी के लिए क्या किया है सब जानते हैं.

रघुवंश पर निशाना
रमा सिंह ने कहा कि रामविलास जी जब गठबंधन में थे तब उनकी तरफदारी करते थे और जब नीतीश कुमार गठबंधन में आए तो उनकी खिलाफत करने लगे. आज पता नहीं रघुवंश बाबु को नीतीश कैसे अच्छे लगने लगे.

रमा सिंह का तंज
रमा सिंह ने कहा कि मुझसे रघुवंश बाबू को परेशानी क्या है मुझे नहीं पता. लगता है आज तक रघुवंश बाबू मुझसे आगे नहीं निकल पाए.

पटना : तो क्या रमा सिंह आरजेडी में शामिल होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजद में मैं शामिल हो जाऊंगा.

'राजद के बड़े नेताओं से हो गई बात'
रमा सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी राजद के बड़े नेताओं से बात हो गई है. हरी झंडी मिलते ही मैं राजद में शामिल हो जाउंगा. रघुवंश सिंह का पार्टी में क्या योगदान है और उन्होंने पार्टी के लिए क्या किया है सब जानते हैं.

रघुवंश पर निशाना
रमा सिंह ने कहा कि रामविलास जी जब गठबंधन में थे तब उनकी तरफदारी करते थे और जब नीतीश कुमार गठबंधन में आए तो उनकी खिलाफत करने लगे. आज पता नहीं रघुवंश बाबु को नीतीश कैसे अच्छे लगने लगे.

रमा सिंह का तंज
रमा सिंह ने कहा कि मुझसे रघुवंश बाबू को परेशानी क्या है मुझे नहीं पता. लगता है आज तक रघुवंश बाबू मुझसे आगे नहीं निकल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.