पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के कई जिलों में चक्रवात तूफान गुलाब (Gulab Cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. पटना समेत पूरे बिहार के कई जिलों में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त (Rain Disrupts Life in Bihar) हो गया है. राजधानी पटना में भी रुक रुक कर बारिश (Rain in Patna) हो रही है. लोगों के काम पर जो भी असर पड़ा हो लेकिन धूप का दर्शन नहीं हो रहा है. प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी ठंडी भी लगने लगी है. कई जिलों में बिजली भी प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें- रहें सावधान: भारी बारिश और वज्रपात को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात तूफान गुलाब का असर 1 से 2 दिनों तक और रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पहले ही बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुलाब तूफान का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिलेगा.
उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तट पर दबाव बना हुआ है. इसके चलते राज्य में 24 घंटे के दौरान हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि इसका असर राजधानी पटना के साथ-साथ कई जिलों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि बिहार के दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य के कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश 24 घंटे तक ऐसे ही रुक-रुककर होती रहेगी.
ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 48 घंटे.. 28 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
गोपालगंज, सारण, बेगूसराय, मधेपुरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर में बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जना की भी संभावना जताई जा रही है. हालांकि बीते दिनों की अगर बात करें तो राज्य में कई लोगों की वर्जपात से मौत की भी खबर सामने आई है. ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है कि लोग कम से कम अपने घरों से बाहर ना निकलें. आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें-
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का असर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर पड़ रहा है. इस वजह से इन दोनों जगह कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से बिहार में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट
4 अक्टूबर तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अलर्ट भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के लिए जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम प्रणाली जो 'स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र' था, अब बिहार के दक्षिणी पश्चिम भाग में 'निम्म दबाव का क्षेत्र' में अवस्थित हो गया है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा
ये भी पढ़ें- Patna News: गंगा में नहीं गिरेगा शहर का गंदा पानी, साल के अंत तक तैयार हो जायेंगे 6 STP