पटना: राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुरुवार से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सांसद राजीव प्रताप रूडी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित आवास में भी पानी घुस गया है. राजीव प्रताप रूडी के आवास में घुटने भर से भी ज्यादा जलजमाव है. उनके आवास का गेट भी जलमग्न हो चुका है, चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है.
एनएमसीएच में भी घुसा पानी
वहीं, पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भी पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना की कई सड़कों पर 2 से 4 फीट तक पानी बह रहा है.
भारी बारिश की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद
बता दें कि बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कुछ क्षेत्रों में गंगा के उफान के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. अन्य मार्गों पर भी परेशानी आने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.
इस बाबत बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दिया है.