पटना: पहली बार सियासत के मैदान में उतरकर चर्चाओं में आने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने पिछले दिनों अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों के बारे में कई ट्वीट किए हैं. ये ट्वीट मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग से जुड़े हैं.
नीतीश सरकार पर पुष्पम प्रिया का वार
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी एक्शन में हैं. नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार में शिक्षकों को नियोजन की मांगों को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने सरकार पर हमला बोला है. चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- आप सुबह पेपर पढ़ते हैं ना. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी. लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे...कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो!आज अंतिम वर्किंग डे है. बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की!' #कब_होगा_काउंसलिंग
-
आप सुबह पेपर पढ़ते हैं मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी। लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे...कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज अंतिम वर्किंग डे है। बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की! #कब_होगा_काउंसलिंग
">आप सुबह पेपर पढ़ते हैं मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी। लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे...कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 5, 2021
आज अंतिम वर्किंग डे है। बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की! #कब_होगा_काउंसलिंगआप सुबह पेपर पढ़ते हैं मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी। लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे...कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 5, 2021
आज अंतिम वर्किंग डे है। बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की! #कब_होगा_काउंसलिंग
रोजगार के मुद्दे पर नीतीश को घेरा
इससे पहले प्लुरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- 'वेंकैंसी आप निकालेंगे नहीं तो रोजगार कहां से देंगे, काम कैसे होगा और उत्पादन कैसे बढ़ेगा? सिर्फ गोल-गोल घोषणाए होंगी तो फिर युवा बाहर ही जाने को मजबूर होंगे और मछलियां बाहरी राज्यों से बिहार आएगी.'
-
430 में 182 पद ख़ाली! BPSC पहले अपने कार्यालय में तो नियुक्ति कर ले, फिर तो बिहार के युवाओं की समय पर परीक्षा लेकर नौकरी दे पाएगा!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, लोक सेवा / चयन आयोगों में सिर्फ़ टॉप लेवल पर कृपापात्रों को ही ईनाम मत दीजिये, सक्षम अधिकारी-कर्मचारी भी दीजिए! https://t.co/72ii5hx60y pic.twitter.com/t0jnTOeV01
">430 में 182 पद ख़ाली! BPSC पहले अपने कार्यालय में तो नियुक्ति कर ले, फिर तो बिहार के युवाओं की समय पर परीक्षा लेकर नौकरी दे पाएगा!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 4, 2021
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, लोक सेवा / चयन आयोगों में सिर्फ़ टॉप लेवल पर कृपापात्रों को ही ईनाम मत दीजिये, सक्षम अधिकारी-कर्मचारी भी दीजिए! https://t.co/72ii5hx60y pic.twitter.com/t0jnTOeV01430 में 182 पद ख़ाली! BPSC पहले अपने कार्यालय में तो नियुक्ति कर ले, फिर तो बिहार के युवाओं की समय पर परीक्षा लेकर नौकरी दे पाएगा!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) February 4, 2021
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, लोक सेवा / चयन आयोगों में सिर्फ़ टॉप लेवल पर कृपापात्रों को ही ईनाम मत दीजिये, सक्षम अधिकारी-कर्मचारी भी दीजिए! https://t.co/72ii5hx60y pic.twitter.com/t0jnTOeV01
ये भी पढ़ें- 'नेताजी' को पुष्पम प्रिया ने किया याद, कहा- RJD की मानव श्रृंखला सिर्फ एक नाटक
कब पूरी होगी शिक्षकों की मांग
दरअसल, यह मामला पिछले ढ़ाई साल से 94 हजार पदों पर चल रही प्राइमरी शिक्षक बहाली से जुड़ा है. इसको लेकर राज्यभर के अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू किया था. पटना के गर्दनीबाग में 18 जनवरी से नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी धरना दे रहे थे. उन पर 19 जनवरी को लाठीचार्ज भी किया गया था. इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने गए थे. बता दें कि नियोजन होते ही सभी 94 हजार पदों पर डीएलएड और टेट पास अभ्यर्थी 72 हजार प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बन सकेंगे.
कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी
आपको बता दें कि पुष्पम प्रिया ने मार्च 2020 में अपनी पार्टी का एलान किया और खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. लंदन से लौटीं पुष्पम प्रिया के पिता विनोद चौधरी जेडीयू नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य भी रह चुके हैं. विनोद चौधरी को नीतीश कुमार के करीबी लोगों में गिना जाता है. ऐसे में पुष्पम प्रिया का खुद की पार्टी का एलान करना चौंकाने वाला था.
पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव में दो सीटों से मैदान में थीं. पहली सीट बांकीपुर थी और दूसरी बिस्फी. बांकीपुर सीट पर पुष्पम प्रिया को 5,189 वोट मिले. वहीं, बिस्फी विधानसभा सीट पर पुष्पम प्रिया को नोटा से भी कम यानी महज 1509 वोट मिले. दोनों ही सीटों पर पुष्पम प्रिया जमानत तक नहीं बचा पाईं.