पटना: बिहार की राजधानी पटना से मसौढ़ी में सार्वजनिक शौचालय का भव्य उद्घाटन (Public toilet inaugurated in Masaurhi ) किया गया. इस शौचालय के शुभारंभ से आसपास की महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है. क्योंकि, जहां शौचालय और स्नानागार बनाया गया है, वहां आसपास पहले से ऐसी कोई सुविधा नहीं थी. इस कारण बाजार आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाओं के लिए यहां मुफ्त सेवा दी जाएगी. मसौढ़ी के श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर पूरे विधि विधान से डिलक्स शौचालय और स्नानागार का उद्घाटन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 2 साल से बंद मॉड्यूलर शौचालय को निगम की हरी झंडी, जल्द इस्तेमाल कर सकेंगे लोग
नगर परिषद मसौढ़ी में नहीं था सार्वजनिक शौचालयः नगर परिषद मसौढ़ी में पिछले 30 सालों में कहीं भी सार्वजनिक तौर पर महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय नहीं बना था. इस कारण गांव से शहर आने वाली तमाम महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर कमेटी की ओर से डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया गया है. महिलाओं के लिए मुफ्त में यहां सुविधा दी जा रही है. इसको लेकर महिलाओं के बीच काफी खुशी का माहौल है.
"श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में शौचालय का उद्घाटन हुआ, इससे हमलोग काफी खुश हैं. क्योंकि यहां शौचालय नहीं होने के कारण बाजार आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती थी" -अनिता गुप्ता, मसौढ़ी
"मंदिर व बाजार आने वाली महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा मिलने से हमलोग खुश हैं. पहले हमलोगों को काफी समस्या होती थी. यहां आसपास कोई शौचालय नहीं था" -सरस्वती देवी, मसौढ़ी
मुफ्त सुविधा मिलने से महिलाएं खुशः डिलक्स शौचालय और स्नानागार के उद्घाटन के दौरान महिलाओं ने ईटीवी भारत से कहा कि यह बहुत ही अच्छी और सुखद खबर है. नगर परिषद में आज तक कहीं भी महिलाओं के लिए शौचालय और किसी भी तरह के स्नानागार की सुविधा नहीं थी, लेकिन मंदिर कमेटी की ओर से यह सुविधा दी जा रही है. यह काम बहुत ही काबिले तारीफ है. हम सभी महिलाओं के बीच काफी खुशी का माहौल है.
"महिलाओं के लिए मुफ्त में शौचालय और स्नानगार की सुविधा मिलना बड़ी बात है. यहां आने जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. पहले महिलाओं को सीधा घर ही जाना पड़ता था" -माला देवी, मसौढ़ी
ये भी पढ़ेंः पटना: गीत गाकर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे कलाकार, गांव-गांव जाकर लोगों को करते हैं जागरूक