ETV Bharat / city

जिस चौहरमल जयंती में हुआ चिराग का स्वागत, वहां पशुपति पारस को दिखाया गया काला झंडा

पासवान जाति के अराध्य देव चौहरमल की जयंती में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को काला झंडा दिखाया गया है. लोगों ने न केवल उनके काफिले को रोकने की कोशिश की बल्कि लगातार 'पशुपति पारस मुर्दाबाद' के भी नारे लगाए.

पशुपति पारस को काला झंडा दिखाया
पशुपति पारस को काला झंडा दिखाया
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 10:42 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को पटना में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है. मोकामा के टाल इलाके के चारडीह में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लेने के दौरान उनको काला झंडा दिखाया गया है. इस दौरान लोगों ने उनपर पथराव भी किया गया है. जिसके बाद उनको पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया है.

ये भी पढ़ें: खून के रिश्ते पर सियासत भारी! क्या 'चाचा' से समझौते के मूड में हैं चिराग?

पशुपति पारस का जबरदस्त विरोध: शनिवार से तीन दिनों के चौहरमल जयंती (Chauharmal Jayanti) की शुरूआत हुई है. पशुपति कुमार पारस उसी कार्यक्रम में शिरकत करने गये थे. पारस ने चौहरमल मंदिर में जाकर पूजा की लेकिन उनके बाहर निकलते ही हंगामा शुरू हो गया. पारस के मंदिर से बाहर निकलते ही 'चिराग पासवान जिंदाबाद' के नारे लगने शुरू हो गए. कुछ लोगों ने पशुपति पारस की गाडी को रोकना चाहा लेकिन उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी और घेराव कर रहे लोगों को हटाना चाहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों का आक्रोश और भड़क गया.

पशुपति पारस को काला झंडा दिखाया: बताया जाता है कि पारस के आने से पहले यहां जमुई सांसद चिराग पासवान भी वहां चौहरमल मेले में पहुंचे थे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन उनके जाने के आधे घंटे बाद पशुपति पारस भी मेले स्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद मेले में मौजूद लोगों ने काले झंडे दिखाना (Showed Black Flag to Pashupati Paras) शुरू कर दिया और 'पशुपति पारस मुर्दाबाद' के भी नारे लगाए गए.

हाजीपुर में पारस पर हमला: आपको याद दिलाएं कि मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनने के बाद पिछले साल 23 अगस्त को पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर दौरे पर आए थे. उनका काफिला चौरसिया चौक पर पहुंचते ही लोगों ने उनकी कार पर जला हुआ मोबिल फेंक दिया. इस बारे में कुछ लोगों ने यह दावा भी किया कि मोबिल का छींटा पशुपति पारस पर भी पड़ा. जिससे उन्हें कपड़े बदलने पड़े. हालांकि कार और कार के बाहर कई नेताओं पर काले छींटे जरूर पड़े. जिस वक्त मोबिल फेंका गया, उस वक्त कार का शीशा भी खुला था. तब पारस ने कहा था कि उनपर तेजाब से हमला किया गया था. उस हमले में कुछ भी हो सकता था, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले पशुपति पारस- 'हाजीपुर में मुझ पर हुआ था तेजाब से हमला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को पटना में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है. मोकामा के टाल इलाके के चारडीह में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लेने के दौरान उनको काला झंडा दिखाया गया है. इस दौरान लोगों ने उनपर पथराव भी किया गया है. जिसके बाद उनको पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया है.

ये भी पढ़ें: खून के रिश्ते पर सियासत भारी! क्या 'चाचा' से समझौते के मूड में हैं चिराग?

पशुपति पारस का जबरदस्त विरोध: शनिवार से तीन दिनों के चौहरमल जयंती (Chauharmal Jayanti) की शुरूआत हुई है. पशुपति कुमार पारस उसी कार्यक्रम में शिरकत करने गये थे. पारस ने चौहरमल मंदिर में जाकर पूजा की लेकिन उनके बाहर निकलते ही हंगामा शुरू हो गया. पारस के मंदिर से बाहर निकलते ही 'चिराग पासवान जिंदाबाद' के नारे लगने शुरू हो गए. कुछ लोगों ने पशुपति पारस की गाडी को रोकना चाहा लेकिन उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी और घेराव कर रहे लोगों को हटाना चाहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों का आक्रोश और भड़क गया.

पशुपति पारस को काला झंडा दिखाया: बताया जाता है कि पारस के आने से पहले यहां जमुई सांसद चिराग पासवान भी वहां चौहरमल मेले में पहुंचे थे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन उनके जाने के आधे घंटे बाद पशुपति पारस भी मेले स्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद मेले में मौजूद लोगों ने काले झंडे दिखाना (Showed Black Flag to Pashupati Paras) शुरू कर दिया और 'पशुपति पारस मुर्दाबाद' के भी नारे लगाए गए.

हाजीपुर में पारस पर हमला: आपको याद दिलाएं कि मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनने के बाद पिछले साल 23 अगस्त को पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर दौरे पर आए थे. उनका काफिला चौरसिया चौक पर पहुंचते ही लोगों ने उनकी कार पर जला हुआ मोबिल फेंक दिया. इस बारे में कुछ लोगों ने यह दावा भी किया कि मोबिल का छींटा पशुपति पारस पर भी पड़ा. जिससे उन्हें कपड़े बदलने पड़े. हालांकि कार और कार के बाहर कई नेताओं पर काले छींटे जरूर पड़े. जिस वक्त मोबिल फेंका गया, उस वक्त कार का शीशा भी खुला था. तब पारस ने कहा था कि उनपर तेजाब से हमला किया गया था. उस हमले में कुछ भी हो सकता था, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले पशुपति पारस- 'हाजीपुर में मुझ पर हुआ था तेजाब से हमला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.