पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्रीपेड मीटर (Prepaid Meters in Patna) के नाम पर बिजली विभाग की मनमानी (Electricity Department) के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. बिहार की जनता सड़कों पर उतर आई है. लोग बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी कर ऊर्जा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में जन संघर्ष मोर्चा ने बिस्कोमान कॉलोनी स्थित बिजली विभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे
इस धरना प्रदर्शन में आम जनता ने भी बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोला और हाथो में स्लोगन भरी तख्तियां लिए पटना में बिजली विभाग का विरोध किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सरकार पर तंज कसते हुए बिजली पर उपभोक्ताओं के ऊपर अत्याचार करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बाहर की कंपनियों के द्वारा प्रीपेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से बिजली की अधिक यूनिट कर मोटी रकम वसूलना चाह रहे हैं. आक्रोशित लोगों का कहना है कि कोरोना के त्रस्त लोग अभी महंगाई की मार झेल रहे हैं. ऊपर से बिजली विभाग अधिक बिजली यूनिट देकर जनता पर महंगाई का एक और बोझ डाल रहे हैं. इस तरह गरीबों की गाढ़ी कमाई को सरकार लूटने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, कहा- ज्यादा बिजली बिल आने से तंग आ गए हैं हम
कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस प्रीपेड मीटर की आ रही अधिक यूनिट लोगों को चौंका रही है. सरकार और बिजली विभाग गरीबों पर दमन पर दमन की नीति अपना रही है. वहीं, लोगों ने सरकार और विभाग का कड़ा विरोध कर पूरे बिहार की जनता को जागरूक होकर इस लड़ाई को लगातार जारी रखने की अपील की. प्रीपेड मीटर लगाकर सरकार पूरे राज्य में आम आदमी के दोहन का काम कर रही है. वहीं, महंगाई, भ्रष्टाचार और वसूली का भी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.