ETV Bharat / city

पटना: 30 करोड़ की जमीन के लिए खूनी खेल, 2 साल में 3 लोगों की हत्या - कार्बाइन

अपराधियों द्वारा किसी घटना को कार्बाइन से अंजाम देना कोई सामान्य घटना नहीं है. राजधानी पटना में अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम कार्बाइन से दिया गया है यह काफी दिनों बाद हुआ है. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर कार्बाइन और पिस्टल से 50 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई.

Carbine
Carbine
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 6:02 PM IST

पटना: राजधानी में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस हमले में एक प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार यादव की मौत हो गई, तीन अन्य जख्मी हुए हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. मामले में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा हर पहलू से जांच की बात कह रहे हैं.

32 कट्ठे की जमीन है घटना का कारण
सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक पर सवार छह हमलावर दिख रहे हैं. दरअसल इस घटना का कारण पटना में एक 32 कट्ठे की जमीन बताई जा रही है. इस जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है. इसी जमीन के लिए पहले भी राजधानी में एके-47 से पूर्व डिप्टी मेयर के पति की हत्या की जा चुकी थी. इस जमीन के टुकड़े के कारण अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2018 में भी हो चुकी है हत्या
पटना के पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति और पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या 2018 में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद स्थित सूर्य मंदिर के पास एके-47 से हुई थी. इस घटना में दीना गोप के साथ तीन अन्य लोगों को गोली लगी थी. एक बार फिर इस जमीन के लिए खूनी खेल शुरु हो चुका है.

हमलावरों के निशाने पर था दूसरा डीलर टुनटुन गोप
पटना के बेउर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बाइक सवार 6 अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि हमलावरों के निशाने पर एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप था, जो घटना के ठीक पहले ही उस दफ्तर से निकला था.

Carbine
तफ्तीश में जुटी पुलिस

टुनटुन गोप को मारने आए थे अपराधी
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पटना नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप के चाचा टुनटुन गोप को अपराधी मारने आए थे. प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप दीना गोप हत्या कांड में मुख्य गवाह है. इस वजह से अपराधी उन्हें मारना चाहते है.

दो हमलावरों के हाथों में कार्बाइन
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिखता है कि तीन बाइक पर छह अपराधी आते है. इनके हाथों में स्कूल बैग होती है, जिसमें से ये हथियार निकालते है. दो हमलावरों के हाथों में कार्बाइन रहता है जबकि दूसरों के हाथ में पिस्टल. 4-5 अपराधी दफ्तर के अंदर जाते है जबकि एक बाहर रहता है.

चार मिनट के अंदर गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम
वीडियो में आगे दिखता है कि मुश्किल से चार मिनट के अंदर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो जाते है. जाते समय हमलावरों की एक बाइक स्टार्ट नही होती है जिसे वे वहीं छोडक़र फरार हो जाते हैं.

पुलिस से छीनी गई घटना में इस्तेमाल कार्बाइन
24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी प्रॉपर्टी डीलर मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जिस कार्बाइन का इस्तेमाल किया था वो पहले किसी पुलिस से छीनी गई थी.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित
घटना में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर थाना है. बेउर जेल भी कुछ ही किमी की दूरी पर है, जहां सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.

चलाई गई कार्बाइन और पिस्टल से 50 से ज्यादा राउंड गोलियां
अपराधियों द्वारा किसी घटना को कार्बाइन से अंजाम देना कोई सामान्य घटना नहीं है. राजधानी पटना में अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम कार्बाइन से दिया गया है यह काफी दिनों बाद हुआ है. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर कार्बाइन और पिस्टल से 50 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई.

अपराधियों की गिरफ्तारी लेकर देर रात से छापेमारी जारी
घटनास्थल से पुलिस को काफी संख्या में खोखा और डबल नंबर प्लेट लगा एक वाहन मिला है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा की माने तो इस घटना में जो भी अपराधी संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी लेकर लगातार रविवार देर रात से छापेमारी जारी है.

अभी तक पुलिस के हाथ खाली
हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. बिहार पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ने की कवायद कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार करोड़ों की 6 बीघा और 3 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद था.

पटना: राजधानी में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस हमले में एक प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार यादव की मौत हो गई, तीन अन्य जख्मी हुए हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. मामले में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा हर पहलू से जांच की बात कह रहे हैं.

32 कट्ठे की जमीन है घटना का कारण
सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक पर सवार छह हमलावर दिख रहे हैं. दरअसल इस घटना का कारण पटना में एक 32 कट्ठे की जमीन बताई जा रही है. इस जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है. इसी जमीन के लिए पहले भी राजधानी में एके-47 से पूर्व डिप्टी मेयर के पति की हत्या की जा चुकी थी. इस जमीन के टुकड़े के कारण अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2018 में भी हो चुकी है हत्या
पटना के पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति और पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या 2018 में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद स्थित सूर्य मंदिर के पास एके-47 से हुई थी. इस घटना में दीना गोप के साथ तीन अन्य लोगों को गोली लगी थी. एक बार फिर इस जमीन के लिए खूनी खेल शुरु हो चुका है.

हमलावरों के निशाने पर था दूसरा डीलर टुनटुन गोप
पटना के बेउर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बाइक सवार 6 अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि हमलावरों के निशाने पर एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप था, जो घटना के ठीक पहले ही उस दफ्तर से निकला था.

Carbine
तफ्तीश में जुटी पुलिस

टुनटुन गोप को मारने आए थे अपराधी
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पटना नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप के चाचा टुनटुन गोप को अपराधी मारने आए थे. प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप दीना गोप हत्या कांड में मुख्य गवाह है. इस वजह से अपराधी उन्हें मारना चाहते है.

दो हमलावरों के हाथों में कार्बाइन
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिखता है कि तीन बाइक पर छह अपराधी आते है. इनके हाथों में स्कूल बैग होती है, जिसमें से ये हथियार निकालते है. दो हमलावरों के हाथों में कार्बाइन रहता है जबकि दूसरों के हाथ में पिस्टल. 4-5 अपराधी दफ्तर के अंदर जाते है जबकि एक बाहर रहता है.

चार मिनट के अंदर गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम
वीडियो में आगे दिखता है कि मुश्किल से चार मिनट के अंदर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो जाते है. जाते समय हमलावरों की एक बाइक स्टार्ट नही होती है जिसे वे वहीं छोडक़र फरार हो जाते हैं.

पुलिस से छीनी गई घटना में इस्तेमाल कार्बाइन
24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी प्रॉपर्टी डीलर मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जिस कार्बाइन का इस्तेमाल किया था वो पहले किसी पुलिस से छीनी गई थी.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित
घटना में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर थाना है. बेउर जेल भी कुछ ही किमी की दूरी पर है, जहां सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.

चलाई गई कार्बाइन और पिस्टल से 50 से ज्यादा राउंड गोलियां
अपराधियों द्वारा किसी घटना को कार्बाइन से अंजाम देना कोई सामान्य घटना नहीं है. राजधानी पटना में अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम कार्बाइन से दिया गया है यह काफी दिनों बाद हुआ है. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर कार्बाइन और पिस्टल से 50 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई.

अपराधियों की गिरफ्तारी लेकर देर रात से छापेमारी जारी
घटनास्थल से पुलिस को काफी संख्या में खोखा और डबल नंबर प्लेट लगा एक वाहन मिला है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा की माने तो इस घटना में जो भी अपराधी संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी लेकर लगातार रविवार देर रात से छापेमारी जारी है.

अभी तक पुलिस के हाथ खाली
हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. बिहार पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ने की कवायद कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार करोड़ों की 6 बीघा और 3 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद था.

Last Updated : Aug 24, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.