पटना: प्राथमिक शिक्षकों ( Primary Teacher Niyojan ) के 12495 पदों के लिए 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच थर्ड राउंड की काउंसलिंग ( Teacher Candidate Third Round Counseling ) की प्रक्रिया चल रही है. नगर निकाय में 17 से 19 जनवरी तक काउंसलिंग होगी. पहले 2 दिनों में कुल 37 पदों के विरुद्ध 22 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. आज 22 नगर पंचायत और 4 नगर निगमों में 386 पदों के लिए काउंसलिंग हो रही है.
थर्ड राउंड की काउंसलिंग में पहले 2 दिनों में 9 नगर निकायों में कुल 37 पदों के लिए काउंसलिंग हुई, जिसमें 22 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. पहले दिन मधुबनी के घोघाडीहा में काउंसलिंग के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा था. काउंसलिंग के दूसरे दिन भी कहीं से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. आज कुल 26 नगर निकायों में 386 पदों के लिए काउंसलिंग होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस
22 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी, जबकि 28 जनवरी को पंचायत नियोजन इकाइयों में वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसिलिंग होगी. इधर, पटना जिला शिक्षा कार्यालय में 22 जनवरी से शुरू होने वाली काउंसलिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर 22 जनवरी से काउंसिलिंग होनी है, उन्हें स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी दे दी गई है और उन्हें काउंसलिंग के लिए निर्धारित कमरों की साफ-सफाई और विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ सफाई के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 17 जनवरी से तीसरे फेज की होगी काउंसिलिंग
पटना जिले में 22 जनवरी से शुरू होने वाली काउंसलिंग में 688 रिक्त पदों के लिए करीब 50000 शिक्षक अभ्यर्थी पटना में जुटेंगे. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 25 जनवरी को होगी. पटना हाई स्कूल में 7473, कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5923, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6500, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक प्लस टू शास्त्री नगर हाई स्कूल में 4700 समेत अन्य स्कूलों में कुल 49257 शिक्षक भर्ती शामिल होंगे.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP