पटना: राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है. प्रेसिडेंट इलेक्शन (President Election In India) के लिए बिहार विधानसभा में विशेष व्यवस्था की गई है. मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक श्रवण कुमार का कहना है कि हम लोगों की पूरी तैयारी हो चुकी है. एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगी. उन्होंने कहा कि आज रात में जो लोग इधर-उधर रह गए हैं. वह सब भी विचार करेंगे, क्योंकि समाज के सबसे निचले पायदान पर आदिवासी समाज है और उस वर्ग से आने वालीं द्रौपदी मुर्मू जो महिला भी हैं, तो सब लोग एक साथ उनके पक्ष में वोट करेंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में साथ आए विपक्षी दल, यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा
'अब तो केवल औपचारिकता ही बचा है. सारा कार्य हो चुका है. डेमो के माध्यम से विधायकों को, सांसदों को जानकारी भी दी जा चुकी है. किस तरह से वोटिंग करना है. ऐसे सभी वोटर एक्सपर्ट हैं. लेकिन सबको सचेत रहना भी जरूरी है.' - श्रवण कुमार, विधानसभा में मुख्य सचेतक श्रवण कुमार
कल होगा राष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष की ओर से अंतरात्मा की आवाज पर यशवंत सिन्हा को वोट करने की सलाह पर श्रवण कुमार ने कहा कि एनडीए की उम्मीदवार आधी आबादी से हैं. यह तो तय है कि विपक्ष में जितनी विधायक महिलाएं हैं, वो सब द्रौपदी मुर्मू को ही वोट करेंगी. इसके अलावा जो लोग बच जाएंगे तो अपने वोट को बर्बाद नहीं करेंगे. जीतने वाले को ही वोट किया जाता है और जब तय हो चुका है कि पूरे देश में द्रौपदी मुर्मू की जीत हो रही है तो उनको ही वोट करेंगे. श्रवण कुमार ने अपील भी किया की सभी लोग द्रौपदी जी को मदद करें, मिलकर वोट करें और उन्हें जिताएं, सुकून मिलेगा.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में तैयारी पूरी : गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होने हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जहां द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में चुने हुए प्रतिनिधि ही वोट डाल सकते हैं. विधान परिषद के सदस्यों को वोट डालने का अधिकार नहीं होता है. आबादी के हिसाब से जनप्रतिनिधियों के वोटों की कीमत तय होती है. राज्यसभा लोकसभा और विधानसभा का कुल 81687 मत बिहार के पास (Bihar connection of presidential election) है. वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास 54540 मत है तो विपक्ष के खाते में 25024 मत है. भाजपा 28189, जदयू 21945, राजद 15980, कांग्रेस 4703 माले के पास 2076 वोट हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के 56 सांसद लेगें हिस्सा : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के कुल 56 सांसद हिस्सा लेगें और विधायकों की संख्या 243 है. वोट के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जदयू की भूमिका भी अहम है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में 56 सांसद हैं, इसलिए आपसे सांसदों का वोट वैल्यू 39,200 है. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,230 वोट हैं. वोट के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला दें, तो कुल मिलाकर 55,398 वोट होते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो, महागठबंधन के पास कुल मिलाकर 24,130 वोट है और इसमें अगर एआईएमआईएम के 5 विधायकों का वोट जोड़ दिया जाए तो विपक्ष के पास वोटों की संख्या 24,968 हो जाती है.