पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के पटना स्थित खादी मॉल (Khadi Mall Patna) भी आएंगे. उनके आगमन से पूर्व बिहार के उद्योग मंत्री (Bihar industries Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने खादी मॉल का जायजा भी ले चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा भवन (Bihar Assembly Building) के शताब्दी समारोह (Centenary Celebration) के लिए 3 दिनों के दौरे पर 20 अक्टूबर को बिहार पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी
दरअसल, बिहार दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ राष्ट्रपति 22 अक्टूबर को सुबह पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल भी पहुचेंगे. देश के राष्ट्रपति के खादी मॉल आगमन से उद्योग विभाग में काफी उत्साहित है. बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को खादी मॉल के सभी तलों का भ्रमण किया था साथ ही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में शपथ लेंगे 7 जज, योगदान से 26 हो जाएगी जजों की संख्या
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि- 'राष्ट्रपति का बिहार आगमन सभी बिहार वासियों के लिए अत्यंत गौरव का पल है. बिहार से महामहिम का विशेष लगाव है. राष्ट्रपति बनने से पहले वो बिहार के राज्यपाल थे. उन्होंने बतौर राज्यपाल बिहार के विकास की चिंता की तो राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो हमेशा बिहार और बिहार के लोगों के लिए फिक्रमंद रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि खादी मॉल में राष्ट्रपति जी का आगमन न सिर्फ बिहार के खादी उद्योग से जुड़े लोगों के लिए बल्कि राज्य में छोटे-बड़े सभी पारंपरिक उद्योग से जुड़े लोगों के लिए भी अत्यंत उत्साहवर्धक है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा और खादी से बिहार का विशिष्ट संबंध है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पूरे देश के साथ बिहार में भी खादी और देश के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हमारा विभाग निरंतर प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- पटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि राष्ट्रपति के बिहार और खादी मॉल आगमन से न सिर्फ पूरे देश में बिहार की खादी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बिहार के खाद्यी उद्योग से जुड़े लोग भी बहुत उत्साहित महसूस करेंगे. आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खादी मॉल आगमन की तैयारियों की समीक्षा में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कुम्हरार बड़ी देवी मंदिर से लाखों की चोरी.. दान पात्र और जेवरात उड़ा ले गए चोर
ये भी पढ़ें- छात्रा से 50 हजार की लूट.. 24 घंटे में 70 हजार रुपए के साथ धरे गये दोनों लुटेरे