पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार सोमवार शाम थम गया है. कल यानि बुधवार 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंडों में दूसरे चरण का चुनाव होना है. जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 9886 मतदान केंद्र बनाया है. पहले चरण में जिस तरह से कई जिलों में हिंसक झड़प फायरिंग की सूचना निर्वाचन आयोग को मिली, उस को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से 34 जिलों के जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है.
यह भी पढ़ें- मतदान से पहले समर्थकों के साथ 'पार्टी' कर रहा था प्रत्याशी, तभी पुलिस ने मार दिया छापा
बता दें कि दूसरे चरण में 23,161 पदों के लिए 76,279 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. कल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. 36,111 पुरुष मैदान में हैं, वही 46,168 महिला प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी ठोक रही हैं.
कई पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1204 मुखिया के लिए 6277 पंचायत समिति सदस्य के लिए 6279 वार्ड सदस्य पद के लिए 41,405 पंच के लिए 17,042 और सरपंच के लिए 4072 उम्मीदवार दूसरे चरण में मैदान में हैं. 3402 उम्मीदवार जीत चुके हैं. दरअसल इन सीटों पर किसी ने दावेदारी पेश नहीं की. बल्कि एक ही नामांकन हुआ. जिस कारण से यह निर्विरोध चुने गए.
पंच और सरपंच के पदों के लिए बैलट बॉक्स के जरिए चुनाव हो रहा है. जबकि जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य के पद के लिए ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है. दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड भी शामिल है, जहां पर जिला प्रशासन ने पूरी मुकम्मल व्यवस्था कर ली है.
बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी वह गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पिरो प्रखंड, गया जिले का टिकारी गुरारू प्रखंड, नवादा के कौवाकोल प्रखंड, औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोसी प्रखंड, अरवल का अरवल प्रखंड, सारण का माझी प्रखंड, सिवान का सिवान सदर. गोपालगंज के विजयपुर प्रखंड, वैशाली के हाजीपुर प्रखंड, मुजफ्फर मड़वन सरैया प्रखंड. पूर्वी चंपारण का मधुबन फेहरा तेतरिया प्रखंड.
पश्चिमी चंपारण के चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी के चोरौत नानपुर प्रखंड. दरभंगा के बेनीपुर अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडोल रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले के ताजपुर पूसा समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा के कहरा प्रखंड मधेपुरा के मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड में मतदान होना है. साथ ही कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड, कटिहार प्रखंड हसनगंज डंडखोरा प्रखंड, अररिया जिले के भरगामा प्रखंड, बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 और 18, जमुई जिले के अलीगंज, मुंगेर का टेटियाबंबर प्रखंड, भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड, बांका के बांका प्रखंड इन तमाम जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
बता दें कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए वोटिंग 24 सितंबर को हुई थी. 59.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. सबसे अधिक 62.50 प्रतिशत वोटिंग रोहतास में हुई थी और सबसे कम 56.69 प्रतिशत वोटिंग जहानाबाद में हुई थी. इसके अलावा औरंगाबाद में 62 प्रतिशत, गया में 60.50 प्रतिशत और कैमूर में 60.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने ठोका दावा, पशोपेश में कांग्रेस