ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने की है खास तैयारी, मतदाताओं को नहीं होगी दिक्कत - ईवीएम

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने खास व्यवस्था किया है.

राज्य निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 11:54 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कोलेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियोंमें जुट गयाहै. चुनाव के दौरानमतदाताओं को हर तरह कीसुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिएसुनिश्चित योजना बनाई गई है. इसे लेकरराज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख एसके सिंह जानकारी दी.

राज्य निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने उठाए कई तरह के कदम:

  • मतदान केंद्रों में ईवीएम के साथ वीवी पैटका होगा इस्तमाल.
  • मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्कोर्ट भी रहेगी तैनात.
  • मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए अलग से है व्यवस्था
  • इसके लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग ने पांच फोल्डेवल विलचैर खरीदने केदिएनिर्देश.
  • इस दिशा में समाज कल्याण विभाग की ओर से उठाए गए खास कदम
  • दिव्यांग मतदाताओं के लिए एनसीसी और स्कोर्ट की टीम रहेगी तैनात.

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कोलेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियोंमें जुट गयाहै. चुनाव के दौरानमतदाताओं को हर तरह कीसुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिएसुनिश्चित योजना बनाई गई है. इसे लेकरराज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख एसके सिंह जानकारी दी.

राज्य निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने उठाए कई तरह के कदम:

  • मतदान केंद्रों में ईवीएम के साथ वीवी पैटका होगा इस्तमाल.
  • मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्कोर्ट भी रहेगी तैनात.
  • मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए अलग से है व्यवस्था
  • इसके लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग ने पांच फोल्डेवल विलचैर खरीदने केदिएनिर्देश.
  • इस दिशा में समाज कल्याण विभाग की ओर से उठाए गए खास कदम
  • दिव्यांग मतदाताओं के लिए एनसीसी और स्कोर्ट की टीम रहेगी तैनात.
Intro:लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर आयोग पुख्ता तैयारी में जुटा है..तो वही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हर सुविधा मुहैया हो इसको भी सुनिश्चित करने योजना बनाई जा चुकी है।


Body:2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग कई तरह के कदम उठाने जा रही है...मतदान केंद्रों में ईवीएम के साथ वीवी पैड का इस्तेमाल किया जाएगा...तो वही इसबार केंद्रों में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्कोर्ट की भी तैनाती की जाएंगी... इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। वही चुनाव में शरीर रूप निशक्त मतदाता भी मतदान केंद्र पर आराम से पहुच सकें.. इसलिए भी आयोग ने खास तैयारी की है..आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पांच फोल्डेवाल विलचैर ख़रीदने का निर्देश दिया है..वही इस दिशा में समाज कल्याण विभाग की ओर से कदम उठाये जा रहे है। वही मतदान के पहुँचे दिव्यागों या दृस्टिबधिर मतदाताओं को एनसीसी और स्कोर्ट के लोगो उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुचाने में मदद करेंगे। बाईट---एस के सिंह(राज्य निर्वाचन आयोग प्रमुख)


Conclusion:बहरहाल लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोगो की सहभागिता होने से इसकी और महत्ता बढ़ेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.