पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कोलेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियोंमें जुट गयाहै. चुनाव के दौरानमतदाताओं को हर तरह कीसुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिएसुनिश्चित योजना बनाई गई है. इसे लेकरराज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख एसके सिंह जानकारी दी.
निर्वाचन आयोग ने उठाए कई तरह के कदम:
- मतदान केंद्रों में ईवीएम के साथ वीवी पैटका होगा इस्तमाल.
- मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्कोर्ट भी रहेगी तैनात.
- मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए अलग से है व्यवस्था
- इसके लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग ने पांच फोल्डेवल विलचैर खरीदने केदिएनिर्देश.
- इस दिशा में समाज कल्याण विभाग की ओर से उठाए गए खास कदम
- दिव्यांग मतदाताओं के लिए एनसीसी और स्कोर्ट की टीम रहेगी तैनात.