ETV Bharat / city

मिसेज बिहार बनने के बाद बोली प्राची सिंह- इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहती हैं बिहार को रिप्रजेंट

झारखंड की बेटी प्राची सिंह ने मिसेस बिहार का खिताब अपने नाम (Fashion Show In Bihar) किया है. खिताब जीतने के बाद प्राची सिंह ने कहा कि वे इंटरनेशनल लेवल पर बिहार को रिप्रेजेंट करना चाहती हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्राची सिंह
प्राची सिंह
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 11:09 PM IST

पटनाः राजधानी पटना अब फैशन की दुनिया में देश के महानगरों को टक्कर देने लगा है. फैशन को लेकर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहते हैं. इसी कड़ी में पटना में आई ग्लैम नामक एजेंसी की ओर से 'मिसेस बिहार कंटेस्ट' फैशन शो का आयोजन किया गया. कई राउंड की कड़ी प्रतियोगिता के बाद प्राची सिंह (Prachi Singh won Mrs Bihar Contest) ने मिसेस बिहार का ताज अपने नाम किया.

पढ़ें- सोनपुर मेला में पहली बार होगा फैशन शो का आयोजन, जानें क्या होगा खास

20 प्रतिभागियों में बनायी जगहः मिसेज बिहार के लिए 20 प्रतिभागी चयनित की गई थी, जिसमें प्रतिभागियों ने मंच पर रैंप वॉक किया और इंटरव्यू राउंड दिया. इसके आधार पर प्राची सिंह को मैसेज बिहार का खिताब मिला. मिसेज बिहार का खिताब मिलने के बाद ईटीवी से बातचीत करते हुए प्राची सिंह ने कहा कि खिताब जीतकर बेहद खुशी हो रही है. उत्साहित होकर उन्होंने आगे कहा कि आगे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर फैशन शो में बिहार रिप्रजेंट करना चाहती हूं.


बचपन से रैंप वॉक का सपना थाः प्राची सिंह ने कहा कि स्टेज पर रैंप वॉक कर क्राउन हासिल करना उनका बचपन से सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस सपने को साकार करने में उनके पति वेद प्रकाश, उनकी सास और उनके बच्चों का भरपूर सहयोग और साथ मिला. प्राची ने बताया कि उनकी एक बेटी 11 वर्ष की है और दूसरा बेटा 5 वर्ष का है.

पति के सहयोग से मिला मुकामः प्राची सिंह ने बताया कि उन्हें एक समय लगने लगा था कि अब फैशन की दुनिया में कुछ नाम कमाना सपना ही बनकर ही रह जाएगा. जब मौका मिला और उन्होंने अपने पति से साझा किया तो उन्होंने पूरा समर्थन किया. प्राची ने आगे बताया कि रैंप वॉक और इंटरव्यू राउंड फेस करने के तैयारी में कई लोगों ने मदद की. सबों के प्रयास से उन्हें मिसेज बिहार में पहला स्थान मिला.



कौन है प्राची सिंहः प्राची सिंह फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही है और उनका फाइनल ईयर चल रहा है. वह मूल रूप से झारखंड की बेटी है और बिहार में उनकी शादी हुई है. प्राची चाहती है कि बिहार और झारखंड दोनों स्टेट से वह फैशन कॉन्टेस्ट में स्टेट को रिप्रजेंट करें. उसने आगे बताया कि बिहार में अब फैशन सहित सभी क्षेत्रों में महिलाएं काफी आगे बढ़ रही है. उन्हें और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. प्राची ने प्रदेश की महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाएं यदि कुछ सपने पाली हुई है तो हिम्मत करें और घर से बाहर निकलें. आज के समय में तमाम अवसर उपलब्ध हैं. उन्हें सफलता अवश्य हासिल होगी.

पढ़ें-बिहार की बारिश में ग्लैमरस फोटोशूट, बाढ़ की ओर खींचा लोगों का ध्यान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना अब फैशन की दुनिया में देश के महानगरों को टक्कर देने लगा है. फैशन को लेकर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहते हैं. इसी कड़ी में पटना में आई ग्लैम नामक एजेंसी की ओर से 'मिसेस बिहार कंटेस्ट' फैशन शो का आयोजन किया गया. कई राउंड की कड़ी प्रतियोगिता के बाद प्राची सिंह (Prachi Singh won Mrs Bihar Contest) ने मिसेस बिहार का ताज अपने नाम किया.

पढ़ें- सोनपुर मेला में पहली बार होगा फैशन शो का आयोजन, जानें क्या होगा खास

20 प्रतिभागियों में बनायी जगहः मिसेज बिहार के लिए 20 प्रतिभागी चयनित की गई थी, जिसमें प्रतिभागियों ने मंच पर रैंप वॉक किया और इंटरव्यू राउंड दिया. इसके आधार पर प्राची सिंह को मैसेज बिहार का खिताब मिला. मिसेज बिहार का खिताब मिलने के बाद ईटीवी से बातचीत करते हुए प्राची सिंह ने कहा कि खिताब जीतकर बेहद खुशी हो रही है. उत्साहित होकर उन्होंने आगे कहा कि आगे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर फैशन शो में बिहार रिप्रजेंट करना चाहती हूं.


बचपन से रैंप वॉक का सपना थाः प्राची सिंह ने कहा कि स्टेज पर रैंप वॉक कर क्राउन हासिल करना उनका बचपन से सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस सपने को साकार करने में उनके पति वेद प्रकाश, उनकी सास और उनके बच्चों का भरपूर सहयोग और साथ मिला. प्राची ने बताया कि उनकी एक बेटी 11 वर्ष की है और दूसरा बेटा 5 वर्ष का है.

पति के सहयोग से मिला मुकामः प्राची सिंह ने बताया कि उन्हें एक समय लगने लगा था कि अब फैशन की दुनिया में कुछ नाम कमाना सपना ही बनकर ही रह जाएगा. जब मौका मिला और उन्होंने अपने पति से साझा किया तो उन्होंने पूरा समर्थन किया. प्राची ने आगे बताया कि रैंप वॉक और इंटरव्यू राउंड फेस करने के तैयारी में कई लोगों ने मदद की. सबों के प्रयास से उन्हें मिसेज बिहार में पहला स्थान मिला.



कौन है प्राची सिंहः प्राची सिंह फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही है और उनका फाइनल ईयर चल रहा है. वह मूल रूप से झारखंड की बेटी है और बिहार में उनकी शादी हुई है. प्राची चाहती है कि बिहार और झारखंड दोनों स्टेट से वह फैशन कॉन्टेस्ट में स्टेट को रिप्रजेंट करें. उसने आगे बताया कि बिहार में अब फैशन सहित सभी क्षेत्रों में महिलाएं काफी आगे बढ़ रही है. उन्हें और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. प्राची ने प्रदेश की महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाएं यदि कुछ सपने पाली हुई है तो हिम्मत करें और घर से बाहर निकलें. आज के समय में तमाम अवसर उपलब्ध हैं. उन्हें सफलता अवश्य हासिल होगी.

पढ़ें-बिहार की बारिश में ग्लैमरस फोटोशूट, बाढ़ की ओर खींचा लोगों का ध्यान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 11, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.