ETV Bharat / city

लालू को जमानत मिलने पर RJD में जश्न, कांग्रेस ने कहा- विरोधियों को जेल और बेल में फंसाने का चल रहा है खेल

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:24 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में जमानत (Lalu Yadav Gets Bail In Fodder Scam) मिल गई है. इसके बाद राजद, कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर..

reaction
reaction

पटनाः चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत (Jharkhand High Court Grants Bail To Lalu) दे दी है. लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर सत्ता और विपक्ष ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. राजद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में बेल मिलने पर उत्साह है. राजद नेताओं ने कहा कि अंतत: सच सामने आया और उनके नेता जमानत पर रिहा होने जा रहे हैं.

पढ़ें- जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी मिली जमानत

वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज के समय में जो बीजेपी का विरोध करता है उसे जेल और बेल के चक्कर में फंसाया जाता है. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है. मैरिट के आधार पर कोर्ट निर्णय लेता है. लालू के बाहर आने से बिहार की राजनीति में बदलाव आने से उन्होंने इनकार किया.

न्यायपालिका का आभारः राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने पर पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने रांची उच्च न्यायालय के प्रति पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और आज शुक्रवार है. मुकद्दस महीने के पाक दिन यह निर्णय आया है. आज ही पार्टी की तरफ इफ्तार का भी आयोजन कराया गया है. इस आदेश के बाद इफ्तार की रौनक और बढ़ गई.

'अदालती प्रक्रिया बीजेपी की मुट्ठी में है': कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी (Congress Spokesperson Asit Nath Tiwari) ने कहा है कि लालू प्रसाद को बेल मिली है. अच्छी बात है लेकिन जो देश की न्यायिक प्रक्रिया है, उसको बीजेपी ने पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है. यही कारण है कि जो बीजेपी के साथ है उसे जेल और बेल में फंसाया जाता है. पूरे देश मे बीजेपी यही खेल खेल रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ था. जिस तरह की राजनीति बीजेपी कर रही है वो जनता देख रही है.

बड़े-बड़े नेताओं को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर विरोध नहीं करने पर मजबूर किया जा रहा है. वर्तमान में जो परिदृश्य है, उससे अदालती प्रक्रिया पूरी तरह से सत्ता पक्ष की मुट्ठी में है. लोकतंत्र में जो कुछ आज चल रहा है, वो कहीं से भी उचित नहीं है.

बिहार की राजनीति पर असर नहींः लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा यह तो न्यायिक प्रक्रिया है. इस पर कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं है. न्यायालय पर हम लोगों का पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने पर बिहार की राजनीति पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि लालू परिवार को 16 साल पहले ही बिहार की जनता ने खारिज कर दिया है. बिहार में नीतीश कुमार लगातार विकास कर रहे हैं और लोगों का विश्वास अब नीतीश कुमार में है.


पढ़ें-Fodder Scam Case: लालू यादव को डोरंडा केस में भी मिली जमानत, रिहाई का रास्ता साफ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत (Jharkhand High Court Grants Bail To Lalu) दे दी है. लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर सत्ता और विपक्ष ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. राजद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में बेल मिलने पर उत्साह है. राजद नेताओं ने कहा कि अंतत: सच सामने आया और उनके नेता जमानत पर रिहा होने जा रहे हैं.

पढ़ें- जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी मिली जमानत

वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज के समय में जो बीजेपी का विरोध करता है उसे जेल और बेल के चक्कर में फंसाया जाता है. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है. मैरिट के आधार पर कोर्ट निर्णय लेता है. लालू के बाहर आने से बिहार की राजनीति में बदलाव आने से उन्होंने इनकार किया.

न्यायपालिका का आभारः राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने पर पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने रांची उच्च न्यायालय के प्रति पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और आज शुक्रवार है. मुकद्दस महीने के पाक दिन यह निर्णय आया है. आज ही पार्टी की तरफ इफ्तार का भी आयोजन कराया गया है. इस आदेश के बाद इफ्तार की रौनक और बढ़ गई.

'अदालती प्रक्रिया बीजेपी की मुट्ठी में है': कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी (Congress Spokesperson Asit Nath Tiwari) ने कहा है कि लालू प्रसाद को बेल मिली है. अच्छी बात है लेकिन जो देश की न्यायिक प्रक्रिया है, उसको बीजेपी ने पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है. यही कारण है कि जो बीजेपी के साथ है उसे जेल और बेल में फंसाया जाता है. पूरे देश मे बीजेपी यही खेल खेल रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ था. जिस तरह की राजनीति बीजेपी कर रही है वो जनता देख रही है.

बड़े-बड़े नेताओं को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर विरोध नहीं करने पर मजबूर किया जा रहा है. वर्तमान में जो परिदृश्य है, उससे अदालती प्रक्रिया पूरी तरह से सत्ता पक्ष की मुट्ठी में है. लोकतंत्र में जो कुछ आज चल रहा है, वो कहीं से भी उचित नहीं है.

बिहार की राजनीति पर असर नहींः लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा यह तो न्यायिक प्रक्रिया है. इस पर कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं है. न्यायालय पर हम लोगों का पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने पर बिहार की राजनीति पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि लालू परिवार को 16 साल पहले ही बिहार की जनता ने खारिज कर दिया है. बिहार में नीतीश कुमार लगातार विकास कर रहे हैं और लोगों का विश्वास अब नीतीश कुमार में है.


पढ़ें-Fodder Scam Case: लालू यादव को डोरंडा केस में भी मिली जमानत, रिहाई का रास्ता साफ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.