पटना: प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी में ट्वीट किया. पीएम के इस ट्वीट पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. चुनावी साल में विपक्ष ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया तो वहीं बीजेपी ने भी विपक्ष के आरोपों पलटवार किया है.
दानिश रिजवान का तंज
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भोजपुरी और मैथिली में ट्वीट किया. भोजपुरी का सम्मान किया. लंबे समय से भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग की जाती रही है. पीएम के ट्वीट के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी उसी तरह भोजपुरी में ही पीएम मोदी पर तंज कसा.
'चुनावी स्टंट समझ चुकी है बिहार की जनता'
दानिश रिजवान ने कहा कि चुनाव आते ही पीएम को बिहार की याद आई है. अगर उन्हें भोजपुरी की इतनी ही चिंता है तो इसे आठवीं अनुसूची में क्यों नहीं शामिल कर देते. ये सब चुनावी स्टंट है और चुनाव के लिए ही पीएम का ये ट्वीट है. बिहार की जनता ये सब समझ चुकी है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के भोजपुरी ट्वीट पर राबड़ी का जवाब, कहा- गरीब लोग के भाषण ना, राशन चाहीं
विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेता और बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भोजपुरी को मजबूत करने के लिए कई तरह के कदम उठाए है. पीएम मोदी के ट्वीट से भोजपुरी भाषा और सशक्त होगी. इसके जरिए उन्होंने उन सभी लोगों को जवाब दिया है जो उनपर भोजपुरी की अनदेखी का आरोप लगाते है.