पटना: भड़काऊ भाषणों के कारण सुर्खियों में आए शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरकत में है. सोमवार को दिल्ली से आई खुफिया विभाग की टीम ने पटना के कई इलाकों में छापेमारी की. टीम ने कुल तीन जगह छापेमारी की. जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. पुलिस के हाथ अबतक कुछ नहीं लगा है.
शरजील इमाम मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है. बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर भड़काऊ भाषणों के कारण शरजील इमाम पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. शरजील ने अपने भाषण के दौरान भारत के असम सहित नॉर्थ ईस्ट को काटकर अलग करने की बातें कहीं थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: शरजील की मां ने कहा- मेरा बेटा निर्दोष, कोर्ट और संविधान पर यकीन
पुलिस टीम को मिली जानकारी
शरजील की खोजबीन कर रही खुफिया विभाग की टीम कोई जानकारी मिली कि वो पटना के सब्जी बाग इलाके में कहीं छुपा हुआ है. इस बात की भनक लगते ही खुफिया विभाग की टीम ने पटना के सब्जी बाग इलाके के तीन स्थानों पर छापेमारी की. पटना बारी पथ स्थित लंगरटोली इलाके के बाद फकरुद्दीन प्लाजा में खुफिया विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी करने गई टीम को यह जानकारी मिली कि तकरीबन 2 साल पहले ही फ्लैट खाली कर जा चुका है.