पटना: राजधानी से सटे बाढ़ अनुमंडल में लॉक डाउन 2.0 का पालन करवाने के दौरान पुलिस-प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. कई बार समझाने के बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और उनके बाइक की हवा निकाल दी.
दिन-रात पेट्रोलिंग कर रहे आला अधिकारी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉक डाउन को पालन कराने के लिये अनुमंडल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया और रोड पर बेवजह घूमने और मटरगश्ती करने वालों के बाइक की हवा निकाल दी. एसडीएम सुमित कुमार के निर्देशानुसार बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ शिवाजी सिंह, डीएसपी संजय कुमार और थानाध्यक्ष संजीत कुमार सशस्त्रबल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के लिये दिन-रात पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
पुलिस अपना रही तमाम हथकंडे
पुलिस प्रशासन की अपील के बावजूद मनमानी करने वालों की जमकर पिटाई भी की गई. इसके अलावा पुलिस वाहन-जांच करने, बाइक की हवा निकाल देने जैसे तमाम हथकंडे अपना रही है. इससे अनुमंडल में बेवजह सड़कों पर घूमने और मटरगश्ती करने वालों में कानून का डर हो गया है.