ETV Bharat / city

Patna Gold Loot Case: 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर लुटेरे, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया बाजार बंद - etv bharat

पटना की बाकरगंज सर्राफा मंडी (Bakarganj Sarafa Mandi in Patna) में हुए बिहार के सबसे बड़े लूटकांड में पुलिस के हाथ 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक खाली है. जिसे लेकर सर्राफा बाजार के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले को लेकर जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

Patna Gold Loot Case
Patna Gold Loot Case
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:43 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के सबसे बड़े सर्राफा बाजार बाकरगंज में 21 जनवरी को दिनदहाड़े 2 बजे 6 हथियारबंद अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में करोड़ों की लूट (Crores Looted in Patna SS Jewelers Shop) की घटना को अंजाम दिया था. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है, जिसको लेकर सर्राफा बाजार के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. सर्राफा बाजार के व्यवसायियों द्वारा की गई बैठक में पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, वह समय पूरा होने के बाद 2 बजे तक पटना जिला के सभी सर्राफा बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी

पटना पुलिस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी लूट (Loot In Patna) है. इस मामले में लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस के विशेष सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन अपराधी की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें से लूटे हुए कुछ जेवरात और कैश बरामद किया गया है. हालांकि, इस मामले की पुष्टि पटना पुलिस या एसएसपी के द्वारा अब तक नहीं की गई है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ के फेडरेशन की संयुक्त बैठक में 2 बजे तक सर्राफा बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

सबसे बड़े लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली

जानकारी के अनुसार पटना पुलिस की टीम के द्वारा जहानाबाद और गया समेत बिहार के कई जिलों और झारखंड में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा पटना पुलिस द्वारा किया जाएगा. हालांकि, इस मामले में घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा गिरफ्तार किए गए जहानाबाद का साधु को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उससे कोर्ट के निर्देश के बाद रिमांड पर लेकर अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि, पुलिस ने 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था और उनमें से पूछताछ के बाद लगभग 9 लोगों को छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी

बता दें कि बिहार में हत्या और लूट जैसी वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में ना व्यापारी ना आम लोग ही सुरक्षित हैं. शुक्रवार को पटना के सबसे पॉश इलाके गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर दोपहर 2 बजे हथियारबंद 6 अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 14 करोड़ के आभूषण और 4 लाख कैश की लूटपाट कर ली थी. यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. कहीं ना कहीं लगातार अपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि के बाद व्यवसायी वर्ग में काफी नाराजगी है. लूट की घटना से नाराज व्यापारियों ने बाकरगंज सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बाकरगंज में सोना मंडी बंद: नाराज व्यापारियों से मिले रामकृपाल यादव, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के सबसे बड़े सर्राफा बाजार बाकरगंज में 21 जनवरी को दिनदहाड़े 2 बजे 6 हथियारबंद अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में करोड़ों की लूट (Crores Looted in Patna SS Jewelers Shop) की घटना को अंजाम दिया था. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है, जिसको लेकर सर्राफा बाजार के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. सर्राफा बाजार के व्यवसायियों द्वारा की गई बैठक में पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, वह समय पूरा होने के बाद 2 बजे तक पटना जिला के सभी सर्राफा बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी

पटना पुलिस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी लूट (Loot In Patna) है. इस मामले में लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, पुलिस के विशेष सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन अपराधी की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें से लूटे हुए कुछ जेवरात और कैश बरामद किया गया है. हालांकि, इस मामले की पुष्टि पटना पुलिस या एसएसपी के द्वारा अब तक नहीं की गई है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ के फेडरेशन की संयुक्त बैठक में 2 बजे तक सर्राफा बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

सबसे बड़े लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली

जानकारी के अनुसार पटना पुलिस की टीम के द्वारा जहानाबाद और गया समेत बिहार के कई जिलों और झारखंड में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा पटना पुलिस द्वारा किया जाएगा. हालांकि, इस मामले में घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा गिरफ्तार किए गए जहानाबाद का साधु को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उससे कोर्ट के निर्देश के बाद रिमांड पर लेकर अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि, पुलिस ने 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था और उनमें से पूछताछ के बाद लगभग 9 लोगों को छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी

बता दें कि बिहार में हत्या और लूट जैसी वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में ना व्यापारी ना आम लोग ही सुरक्षित हैं. शुक्रवार को पटना के सबसे पॉश इलाके गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर दोपहर 2 बजे हथियारबंद 6 अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में हथियार के बल पर 14 करोड़ के आभूषण और 4 लाख कैश की लूटपाट कर ली थी. यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. कहीं ना कहीं लगातार अपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि के बाद व्यवसायी वर्ग में काफी नाराजगी है. लूट की घटना से नाराज व्यापारियों ने बाकरगंज सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बाकरगंज में सोना मंडी बंद: नाराज व्यापारियों से मिले रामकृपाल यादव, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.