पटनाः बिहार में लगातार मिल रही शराब संबंधी शिकायतों (Liquor Complain In Bihar) के बाद पुलिस ने तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी शराब पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश जारी है. इसी कड़ी में पटना के दानापुर में रुपशपुर थाने की पुलिस ने चुल्हाईचक में कई शराब भट्ठियों ध्वस्त कर हजारों लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया.
इसे भी पढ़ें-नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM
दरअसल, चुल्हाईचक इलाके में भट्ठी लगाकर देसी शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने चुल्हाईचक मुसहरी में छापेमारी की. छापेमारी में दो हजार लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, जिसे नष्ट कर दिया गया. साथ ही शराब बनाने का उपकरण को भी बर्बाद कर दिया.
हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो चुके थे. पुलिस ने करीब आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को उजाड़ दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हुए चुल्हाईचक मुसहरी में शराब भट्ठी पर छापेमारी कर दो हजार लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-"बिहार में 'हिडन सोर्स ऑफ फंड कलेक्शन' का जरिया बनी शराबबंदी"