पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है लेकिन शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सूबे में ना शराब पीने वालों की कमी है ना शराब बेचने वालों की. ताजा घटना में राजधानी पटना में शाहपुर पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों को पकड़ा है. वहीं, ऑटो रिक्शा से शराब ले जाते हुए संजय कुमार को 150 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने संजय राय पिता जोगिंदर राय, ग्राम नूरपुर चांदमारी थाना शाहपुर, मोहम्मद साजन पिता मोहम्मद शमीम, मोहम्मद गुलाम, पिता मोहम्मद सलीम, दोनों ग्राम लाल कोठी कुर्बान के मस्जिद थाना दानापुर के रहने वाले हैं. जिनको, पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है. वहीं, टेंपू पर लेकर जाते हुए 150 लीटर देसी शराब के साथ संजय कुमार जिला जहानाबाद के निवासी और वर्तमान में सुभाष सिंह के मकान में किराया पर रुकनपुरा में रहता है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
'गुप्त सूचना मिली थी ऑटो रिक्शा से देशी शराब ले जाया जा रहा है जिसको करवाई करते हुए ठाकुर बारी मोर शाहपुर मेन रोड में 150 लीटर देशी शराब के एक व्यक्ति संजय कुमार को टेंपो सहित गिरफ्तार किया गया है जो ब्रह्चारी से राजा बाजार लेकर जा रहा था.' - रफीक अहमद, शाहपुर थाना अध्यक्ष
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP