पटना (मसौढ़ी): पटना-गया रेल खंड में नंदौल स्टेशन के पास हुए ट्रेन डकैती कांड में फरार चल रहे पांच में से दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तारेगना रेल पुलिस ने शनिवार की देर शाम के फतुहा थाना क्षेत्र के त्रिवेनी घाट से छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
तारेगना रेल थाना अध्य्क्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि कांड संख्या- 25/20 के अभियुक्त सुदर्शन कुमार उर्फ जटहा अपने शागिर्द पिंटू कुमार के साथ अपने पिता के दाह संस्कार में फतुहा क्षेत्र के किसी घाट पर पहुंचने की जानकारी मिली थी. दोनों अभियुक्तों के फतुहा के नदी थाना अंतर्गत त्रिबेनी घाट पर पहुंचते ही पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार दोनों अभियुक्तों से पूछ-ताछ कर रही है. ताकि ट्रेन लूट कांड में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके. तारेगना जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पहले भी ट्रेन में कई तरह की लूट और छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.