पटना (सिटी): राजधानी पटना में पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को पकड़ा (Police Arrested Three Criminals in Patna) है. बाईपास थाना क्षेत्र के सतीचौड़ा देवी स्थान के पास वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस को देख तीन संदिग्ध युवक बाइक लेकर फरार हो गए. पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक विदेशी पिस्टल, 5 कारतूस, एक बाइक और नकद पुलिस ने बरामद किया है. जांच में तीनों युवक पेशेवर डकैत निकले जिसमें डकैती का मुख्य आरोपी गोलू है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- मंदिर में चोरी करने से रूकावट बने 7 कुत्ते तो जहर देकर मार डाला, फिर उड़ाई दान पेटी
मिली जानकारी के अनुसार, इनके बारे में पूछने पर पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से चुप्पी साध ली और वरीय अधिकारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये तीनों पेशेवर अपराधी हैं जिनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल, गोलू के खिलाफ कई थानों में चोरी और डकैती का मामला दर्ज है.
बता दें कि पटना में क्राइम अनकंट्रोल हो चुका है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. ताजा घटना में पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए राजधानी से सटे मसौढ़ी में छिनतई की वारदात (Snatching in Masaurhi) को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे एक बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया था.
ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अब परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: हाथ में बंदूक लिए युवकों ने भोजपुरी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, Viral Video की जांच शुरू
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP