पटना: बिहार में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 2240 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. पूरे बिहार में अब तक 2397 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
वसूला गया 19 करोड़ से ज्यादा का फाइन
पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से गुरूवार तक कुल 2240 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है और 2397 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 8 हजार 2259 वाहनों को जप्त किया गया है और 19 करोड़ 51 लाख 62 हजार 836 रुपए का फाइन भी वसूला गया है. सिर्फ गुरूवार को ही पूरे बिहार में 11 एफआईआर दर्ज हुए हैं और लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3136
देशभर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस की अपील कर रही है और लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3136 पहुंच गई है, जिसमें से 15 की मौत हो चुकी है.