ETV Bharat / city

सदन में तेजस्वी का शायराना अंदाज- 'जहां सच है, वहां पर हम खड़े हैं, इसी खातिर आंखों में गड़े हैं' - etv news

बिहार विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Bihar Budget Session 2022) के इस अंदाज को आपने शायद ही देखा होगा. मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी के बाद सदन में 'तेजस्वी का शायराना अंदाज' ने सत्ता पक्ष को भी हैरत में डाल दिया. विधानसभा अध्यक्ष उनकी एक एक शायरी को बड़ी तबीयत से सुन रहे थे. बीच बीच में सदन में जब हंगामा हो रहा था तो स्पीकर मंत्री तक को चुप करा दे रहे थे, पढ़ें-

सदन में तेजस्वी का शायराना अंदाज
सदन में तेजस्वी का शायराना अंदाज
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 7:10 PM IST

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) बजट सत्र में पूरे तेवर में नजर आए. सीएम नीतीश कुमार पर तंज करते हुए उन्होंने खुद को छोटा जरूर बताया, लेकिन सारी हकीकत जानने का दावा भी कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी आंख पर हकीकत का चश्मा चढ़ा कर देखता हूं. हुनर जितना है सारा आजमा कर देखता हूं. नजर उतना ही आता है कि जितना वो दिखाता है. मैं छोटा हूं मगर हर बार कद अपना बढ़ा कर देखता हूं.'

ये भी पढ़ें- विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव- '7 निश्चय योजना में हो रहा सिर्फ RCP टैक्स कलेक्शन'

तो वहीं सात निश्चय योजना में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने सदन में अपना दूसरा शेर पढ़ा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सात निश्चय योजना में कई विभागों के होने की वजह से योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने एक शेर के जरिए सदन को संबोधित करते हुए समझाया कि- 'यहां तक आते आते सूख जाती हैं कई नदियां... मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा होगा'

तेजस्वी यादव ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को कोसते हुए एक शायरी सुनाई और कहा कि देश में गरीब, किसान महंगाई से मर रहा है. - 'अपने हाकिम की फकीरी पर हमको तरस आता है, जो गरीबों से पसीने की कमाई मांगे'

तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी योजनाओं का यही हाल है. कोई भी विधायक अपने दिल पर हाथ रखकर ये नहीं कह सकता कि अमूक योजना फ्लॉप नहीं हुई. उन्होंने अपने इन आरोपों को शेर के जरिए सदन के सामने रखा- 'जिसके किरदार पे शैतान भी शर्मिंदा है, वो भी आये हैं यहां करने नसीहत हमको'

तेजस्वी यादव ने सदन में ताबड़तोड़ शायरी की बौछार करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की आंखों में हम गड़ रहे हैं. क्योंकि वो सच के साथ खड़े हैं. वो और उनकी पार्टी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे हैं. इस पर एक शेयर अर्ज करते हुए कहा कि-'जहां सच है, वहां पर हम खड़े हैं, इसी खातिर आंखों में गड़े हैं'

तेजस्वी यादव लगातार डबल इंजन की सरकार को निशाने पर रखते हैं. उन्होंने सदन में अपने अलग अंदाज में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि किस तरह से डबल इंजन की बिहार सरकार ने कमाल किया है. किस तरह से गरीब और गरीब बन गया और अमीर और माला माल हो गया- 'डबल इंजन सरकार ने कमाल कर दिया, गरीबों को गरीब और अमीरों को माला-माल कर दिया'

तेजस्वी ने बजटीय प्रावधानों को आंकड़ों की बाजीगरी बताया और उसपर भी एक शेर पढ़ा. तेजस्वी ने कहा कि भले ही आंकड़ों में बिहार का बजट बड़ा दिख रहा है लेकिन ये दावे झूठे और किताबी भर हैं- 'तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) बजट सत्र में पूरे तेवर में नजर आए. सीएम नीतीश कुमार पर तंज करते हुए उन्होंने खुद को छोटा जरूर बताया, लेकिन सारी हकीकत जानने का दावा भी कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी आंख पर हकीकत का चश्मा चढ़ा कर देखता हूं. हुनर जितना है सारा आजमा कर देखता हूं. नजर उतना ही आता है कि जितना वो दिखाता है. मैं छोटा हूं मगर हर बार कद अपना बढ़ा कर देखता हूं.'

ये भी पढ़ें- विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव- '7 निश्चय योजना में हो रहा सिर्फ RCP टैक्स कलेक्शन'

तो वहीं सात निश्चय योजना में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने सदन में अपना दूसरा शेर पढ़ा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सात निश्चय योजना में कई विभागों के होने की वजह से योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने एक शेर के जरिए सदन को संबोधित करते हुए समझाया कि- 'यहां तक आते आते सूख जाती हैं कई नदियां... मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा होगा'

तेजस्वी यादव ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को कोसते हुए एक शायरी सुनाई और कहा कि देश में गरीब, किसान महंगाई से मर रहा है. - 'अपने हाकिम की फकीरी पर हमको तरस आता है, जो गरीबों से पसीने की कमाई मांगे'

तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी योजनाओं का यही हाल है. कोई भी विधायक अपने दिल पर हाथ रखकर ये नहीं कह सकता कि अमूक योजना फ्लॉप नहीं हुई. उन्होंने अपने इन आरोपों को शेर के जरिए सदन के सामने रखा- 'जिसके किरदार पे शैतान भी शर्मिंदा है, वो भी आये हैं यहां करने नसीहत हमको'

तेजस्वी यादव ने सदन में ताबड़तोड़ शायरी की बौछार करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की आंखों में हम गड़ रहे हैं. क्योंकि वो सच के साथ खड़े हैं. वो और उनकी पार्टी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे हैं. इस पर एक शेयर अर्ज करते हुए कहा कि-'जहां सच है, वहां पर हम खड़े हैं, इसी खातिर आंखों में गड़े हैं'

तेजस्वी यादव लगातार डबल इंजन की सरकार को निशाने पर रखते हैं. उन्होंने सदन में अपने अलग अंदाज में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए बताया कि किस तरह से डबल इंजन की बिहार सरकार ने कमाल किया है. किस तरह से गरीब और गरीब बन गया और अमीर और माला माल हो गया- 'डबल इंजन सरकार ने कमाल कर दिया, गरीबों को गरीब और अमीरों को माला-माल कर दिया'

तेजस्वी ने बजटीय प्रावधानों को आंकड़ों की बाजीगरी बताया और उसपर भी एक शेर पढ़ा. तेजस्वी ने कहा कि भले ही आंकड़ों में बिहार का बजट बड़ा दिख रहा है लेकिन ये दावे झूठे और किताबी भर हैं- 'तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.