पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट (Muzaffarpur Boiler Blast) हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर लिखा कि बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
-
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2021बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2021
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish on Muzaffarpur Blast) हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. इसकी जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है. घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में भयंकर विस्फोट हुआ है. जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बॉयफर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि इसे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके के कारण पास का चूड़ा और आटा मिल भी ध्वस्त हो गया.
ये भी पढ़े: Muzaffarpur Boiler Blast: उद्योग मंत्री मुजफ्फरपुर के लिए रवाना, बोले- ऐसे हादसों से होता है दुख
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP