पटना: बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता नीरज शेखर ने याचिकाकर्ता अविनाश ठाकुर की ओर से यह याचिका दायर की है.
चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी न करें
याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए. जब तक बिहार कोरोना वायरस और बाढ़ की विभीषिका से पूरी तरह मुक्त नहीं हो जाता है तब तक आयोग चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी न करें.
अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना
नीरज शेखर ने बताया कि समाचार पत्रों से याचिकाकर्ता को पता चला कि राज्य निर्वाचन आयोग तय समय पर ही चुनाव कराने को लेकर अक्टूबर में अधिसूचना जारी कर सकती है. इसी के मद्देनजर यह याचिका दायर की गई है. इस मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश की चली, तो NDA में इन 27 सीटों को लेकर खड़ा होगा विवाद!
चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
आपको बता दें कि एक ओर जहां चुनाव को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है, वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने कोरोना काल में तय समय पर चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं.
सभी बूथों पर साबुन और सेनिटाइजर
इन गाइडलाइन के मुताबिक सभी बूथों पर साबुन और सेनिटाइजर रखे जाएंगे. सभी लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग होगी. नॉमिनेशन फॉर्म सबमिट करने उम्मीवार दो लोगों के साथ ही जा पाएंगे. गाड़ियां भी दो ही जाएंगी. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही नॉमिनेशन करेंगे और रिटर्निंग ऑफिसर को इसका प्रिंट आउट जमा करेंगे.
सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी
इसके अलावा चुनाव से जुड़े सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बड़े हॉल में मतदान होगा. सिक्यूरिटी की रकम ऑनलाइन जमा करनी होगी, एफिडेविट को भी उम्मीदवार ऑनलाइन ही भरेंगे.