पटना: जिले में तीज पर्व श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया गया. महिलाओं ने इस पर्व पर विधि विधान के साथ 24 घंटे का व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना की. वहीं, व्रत की समाप्ति के बाद गौरी और गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4322117_patnapic1.jpg)
जयकारों के साथ किया विसर्जन
बाढ़ शहर में हरतालिका तीज पर्व के मौके पर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. शहर में तीज पर्व की समाप्ति के बाद गौरी और गणेश विसर्जन को लेकर महिलाएं और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने जयकारे लगाते हुए मूर्तियां विसर्जित कीं. वहीं, महिलाओं ने घाट पर गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की.
सूर्योदय से पहले की जाती है विदाई
बिहार में तीज व्रत पर महिलाएं निर्जला व्रत रख गौरी और गणेश की मिट्टी की मूर्तियां बनाती हैं. उसी मूर्ति की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है. इस पर्व पर महिलाएं ज्वेलर्स और नई साड़ीयां पहनकर गौरी और गणेश के गीत भी गाती हैं. फिर सुबह उठकर महिलाएं और बच्चे गौरी और गणेश की मूर्ति को सूर्योदय से पहले गंगा मे विसर्जित करते हैं.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4322117_patnapic.jpg)