पटनाः पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बौली मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के पास वाटर बोर्ड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे दंडाधिकारी राकेश कुमार की अतिक्रमकारियों ने घेरकर पिटाई (People beat up magistrate in Patna City) कर दी है. उपद्रवियों ने पुलिस के सामने ही दंडाधिकारी को पीट डाला, लेकिन पुलिसकर्मी कुछ न कर सके.
इसे भी पढ़ें- Bhagalpur: जमीन विवाद सुलझाने पहुंचीं महिला सरपंच से मारपीट, 5 लोग घायल
दरअसल, वाटरवोर्ड के जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने जैसे ही जेसीबी से एक मकान को तोड़ा कि स्थानीय लोग उग्र हो गए. इसके बाद दंडाधिकारी राकेश कुमार पर लोगों ने हमला बोल दिया और काफी मारपीट की. यह सब स्थानीय थाने के ठीक सामने हो रही थी, लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही. जब मामला काफी तनावपूर्ण हो गया तब जाकर पुलिस बीच-बचाव करने पहुंची.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: थाने में गाड़ी पार्क की तो सटक गई बौंसी थानेदार की खोपड़ी.. महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल
इस पूरे मामले पर दंडाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अस्पताल के पीछे वाटरवोर्ड की जमीन है, जिसपर लोगों का कब्जा है. जिला प्रशासन के द्वारा जिम्मेदारी मिलने के बाद जब वे जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने गए तो लोगों ने उनके साथ मारपीट की. हालांकि, बाद में पुलिस ने बीच बचाव करते हुए लोगों को शांत कराया. मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP