ETV Bharat / city

बकरीद को लेकर पटना के बाजारों में रौनक, लोग खूब कर रहे हैं खरीदारी

कल यानी 10 जुलाई को देशभर में धूमधाम से त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद मनाया जाएगा. ऐसे में पटना के बाजारों में (People Are Shopping On Bakrid In Patna) बकरीद के पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ लगी है. लोग कपड़े के साथ मिठाई और अन्य जरूरत के सामान खरीद रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि बकरीद को लेकर के इस बार बाजार में रौनक है और लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं.

बकरीद को लेकर पटना के बाजारों में रौनक
बकरीद को लेकर पटना के बाजारों में रौनक
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:25 PM IST

पटना: ईद उल जुहा यानी कि बकरीद कुर्बानी के त्योहार (Bakrid Is Festival Of Sacrifice And Sacrifice) के नाम से जाना जाता है. रविवार यानी 10 जुलाई को देश भर में यह पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में इस बार बकरीद को लेकर दुकानों में खरीदारी बढ़ गई है. बकरीद मनाने के लिए लोग नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार निकल रहे हैं और बाजार में जमकर खरीददारी कर रहे हैं. क्योंकि इस बार 2 वर्षों के बाद ईद भी धूमधाम से मनाया गया और बकरीद भी पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर बाजार में बिरयानी चावल, मेवा, छुहारा, किसमिस, मसाला इत्यादि की लोग खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बकरीद में कुर्बानी के लिए पंजाबी बीटल 'योम' पहुंचा पटना, 1 फीट लंबे कान.. कीमत डेढ़ लाख रुपये

बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक : पटना के दानापुर बाजार (Danapur Market In Patna) में बकरीद के पूर्व संध्या पर लोग कपड़ों के दुकान पर कपड़ों की खरीदारी करते हुए नजर आएं. मार्केट में जहां कुर्ता-पाजामा का डिमांड सर्वाधिक रहा. इसके अलावा लोगों ने रंग-बिरंगे शर्ट और जींस की भी खरीदारी किए. बाजार में कॉटन कुर्ता 400 से लेकर के 1500 रूपए तक में उपलब्ध हैं. वही पठान सूट और सिल्क और अन्य फैब्रिक के कुर्ते पजामे 900 से लेकर के 5000 रुपए तक में उपलब्ध है. कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे मोहम्मद कलाम ने कहा कि- 'इस बार हंसी-खुशी से बकरीद मनाया जा रहा है. और कोरोना का असर इस बार कम है. इसलिए पिछली बार की तुलना में इस बार उत्साह अधिक है. वह इस बार शर्ट-पैंट की खरीदारी करने पहुंचे हैं और परिवार के सभी सदस्यों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. कुर्ता पजामा जो उन्होंने इस बार ईद में खरीदा था वही पहनेंगे. बाजार इस बार गुलजार लग रहा है, ऐसे में अल्लाह से दुआ करेंगे कि स्थिति ऐसी ही रहे और अमन और शांति बनी रहे.'

कल है बकरीद : कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे कारी खान ने कहा कि इस बार बार कुर्ता पजामा की खरीदारी कर रहे हैं. बकरीद त्याग और बलिदान का त्यौहार है. यह त्यौहार भाईचारा का संदेश देता है. ऐसे में वह दुआ करेंगे कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बनी रहे और प्रदेश में शांति कायम रहे. बाजार इस बार गुलजार है और काफी हर्ष उल्लास है. इस बार बकरीद मना रहे हैं.
दुकानदार मासूम हुसैन ने बताया कि बकरीद को लेकर के इस बार बाजार में रौनक है और लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं. सफेद रंग के सूती कपड़े के कुर्ता का सर्वाधिक डिमांड है. इसके अलावा काली और आसमानी रंग के पठान सूट की बिक्री भी खूब हो रही है. उनके पास अलग-अलग रंग के कुर्ते स्टॉक में उपलब्ध है. इसके अलावा इस बार शर्ट और जींस की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं. वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि हमेशा बाजार इसी प्रकार गुलजार रहे और सौहार्द का माहौल रहे.

ये भी पढ़ें- बकरीद को लेकर मसौढ़ी में 38 संवेदनशील जगहों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर

ये भी पढ़ें- Bakrid 2022: आगर मालवा के पशु हाट बाजार में 11 लाख 786 रुपए का बकरा, रोज खाता है 100 ग्राम काजू और बादाम

पटना: ईद उल जुहा यानी कि बकरीद कुर्बानी के त्योहार (Bakrid Is Festival Of Sacrifice And Sacrifice) के नाम से जाना जाता है. रविवार यानी 10 जुलाई को देश भर में यह पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में इस बार बकरीद को लेकर दुकानों में खरीदारी बढ़ गई है. बकरीद मनाने के लिए लोग नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार निकल रहे हैं और बाजार में जमकर खरीददारी कर रहे हैं. क्योंकि इस बार 2 वर्षों के बाद ईद भी धूमधाम से मनाया गया और बकरीद भी पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर बाजार में बिरयानी चावल, मेवा, छुहारा, किसमिस, मसाला इत्यादि की लोग खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बकरीद में कुर्बानी के लिए पंजाबी बीटल 'योम' पहुंचा पटना, 1 फीट लंबे कान.. कीमत डेढ़ लाख रुपये

बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक : पटना के दानापुर बाजार (Danapur Market In Patna) में बकरीद के पूर्व संध्या पर लोग कपड़ों के दुकान पर कपड़ों की खरीदारी करते हुए नजर आएं. मार्केट में जहां कुर्ता-पाजामा का डिमांड सर्वाधिक रहा. इसके अलावा लोगों ने रंग-बिरंगे शर्ट और जींस की भी खरीदारी किए. बाजार में कॉटन कुर्ता 400 से लेकर के 1500 रूपए तक में उपलब्ध हैं. वही पठान सूट और सिल्क और अन्य फैब्रिक के कुर्ते पजामे 900 से लेकर के 5000 रुपए तक में उपलब्ध है. कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे मोहम्मद कलाम ने कहा कि- 'इस बार हंसी-खुशी से बकरीद मनाया जा रहा है. और कोरोना का असर इस बार कम है. इसलिए पिछली बार की तुलना में इस बार उत्साह अधिक है. वह इस बार शर्ट-पैंट की खरीदारी करने पहुंचे हैं और परिवार के सभी सदस्यों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. कुर्ता पजामा जो उन्होंने इस बार ईद में खरीदा था वही पहनेंगे. बाजार इस बार गुलजार लग रहा है, ऐसे में अल्लाह से दुआ करेंगे कि स्थिति ऐसी ही रहे और अमन और शांति बनी रहे.'

कल है बकरीद : कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे कारी खान ने कहा कि इस बार बार कुर्ता पजामा की खरीदारी कर रहे हैं. बकरीद त्याग और बलिदान का त्यौहार है. यह त्यौहार भाईचारा का संदेश देता है. ऐसे में वह दुआ करेंगे कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बनी रहे और प्रदेश में शांति कायम रहे. बाजार इस बार गुलजार है और काफी हर्ष उल्लास है. इस बार बकरीद मना रहे हैं.
दुकानदार मासूम हुसैन ने बताया कि बकरीद को लेकर के इस बार बाजार में रौनक है और लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं. सफेद रंग के सूती कपड़े के कुर्ता का सर्वाधिक डिमांड है. इसके अलावा काली और आसमानी रंग के पठान सूट की बिक्री भी खूब हो रही है. उनके पास अलग-अलग रंग के कुर्ते स्टॉक में उपलब्ध है. इसके अलावा इस बार शर्ट और जींस की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं. वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि हमेशा बाजार इसी प्रकार गुलजार रहे और सौहार्द का माहौल रहे.

ये भी पढ़ें- बकरीद को लेकर मसौढ़ी में 38 संवेदनशील जगहों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर

ये भी पढ़ें- Bakrid 2022: आगर मालवा के पशु हाट बाजार में 11 लाख 786 रुपए का बकरा, रोज खाता है 100 ग्राम काजू और बादाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.