ETV Bharat / city

पटना: नियमतिकरण की मांग को लेकर पैक्स प्रबंधकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम - Pax managers

पैक्स प्रबंधक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के सहकारिता अधिनियम 1935 के अनुसार स्पष्ट है कि पैक्स में काम करने वाले प्रबंधक निश्चित तौर पर पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी होंगे लेकिन उसके बावजूद भी सरकार हम लोगों को नियमित नहीं कर रही है. जिससे हमारी माली हालत खराब हो रही है

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 8:47 AM IST

पटना: जिले के गर्दनीबाग धरनास्थल पर पैक्स प्रबंधकों ने नियमतिकरण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि पैक्स प्रबंधकों ने अनोखे ढ़ंग से अर्धनग्न अवस्था में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. शर्टलेस धरना प्रदर्शन कर रहे पैक्स प्रबंधकों का कहना था कि सरकार की सभी योजनाओं को मूर्त रूप देने में पैक्स प्रबंधक लगातार काम कर रहे हैं. इसके बावजूद 15 सालों से सरकार की ओर से हम लोगों को नियमितीकरण नहीं किया गया. सरकार सिर्फ आश्वासन देकर लगातार हम लोगों से काम करवा रही है. यह बहुत ही चिंताजनक बात है.

patna
प्रदर्शन करते पैक्स प्रबंधक

'प्रदेश में 8463 पैक्स प्रबंधक कार्यरत'
पैक्स प्रबंधक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार के सहकारिता अधिनियम 1935 के अनुसार स्पष्ट है कि पैक्स में काम करने वाले प्रबंधक निश्चित तौर पर पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी होंगे लेकिन उसके बावजूद भी सरकार हम लोगों को नियमित नहीं कर रही है. हम लोगों को आज तक कमीशन के आधार पर ही काम करना पड़ रहा है. जिससे हमारी माली हालत खराब हो रही है और यही कारण है कि आज हम लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में 8463 पैक्स प्रबंधक काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा'
वहीं, मौके पर प्रदर्शन कर रहे पैक्स प्रबंधकों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो अब हम लोग मुंडन करवा के श्राद्ध कर्म की प्रकिया को पूरा करेंगे और यह समझेंगे कि सरकार अब मर चुकी है. साथ ही पैक्स प्रबंधकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे माने जाने तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा. निश्चित तौर पर सरकार का हम लोग अलग-अलग तरीके से आगे भी विरोध करते रहेंगे.

पटना: जिले के गर्दनीबाग धरनास्थल पर पैक्स प्रबंधकों ने नियमतिकरण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि पैक्स प्रबंधकों ने अनोखे ढ़ंग से अर्धनग्न अवस्था में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. शर्टलेस धरना प्रदर्शन कर रहे पैक्स प्रबंधकों का कहना था कि सरकार की सभी योजनाओं को मूर्त रूप देने में पैक्स प्रबंधक लगातार काम कर रहे हैं. इसके बावजूद 15 सालों से सरकार की ओर से हम लोगों को नियमितीकरण नहीं किया गया. सरकार सिर्फ आश्वासन देकर लगातार हम लोगों से काम करवा रही है. यह बहुत ही चिंताजनक बात है.

patna
प्रदर्शन करते पैक्स प्रबंधक

'प्रदेश में 8463 पैक्स प्रबंधक कार्यरत'
पैक्स प्रबंधक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार के सहकारिता अधिनियम 1935 के अनुसार स्पष्ट है कि पैक्स में काम करने वाले प्रबंधक निश्चित तौर पर पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी होंगे लेकिन उसके बावजूद भी सरकार हम लोगों को नियमित नहीं कर रही है. हम लोगों को आज तक कमीशन के आधार पर ही काम करना पड़ रहा है. जिससे हमारी माली हालत खराब हो रही है और यही कारण है कि आज हम लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में 8463 पैक्स प्रबंधक काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा'
वहीं, मौके पर प्रदर्शन कर रहे पैक्स प्रबंधकों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो अब हम लोग मुंडन करवा के श्राद्ध कर्म की प्रकिया को पूरा करेंगे और यह समझेंगे कि सरकार अब मर चुकी है. साथ ही पैक्स प्रबंधकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे माने जाने तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा. निश्चित तौर पर सरकार का हम लोग अलग-अलग तरीके से आगे भी विरोध करते रहेंगे.

Last Updated : Mar 3, 2020, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.