ETV Bharat / city

पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'अखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई' - पावरस्टार पवन सिंह

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग ( words war between Pawan and Khesari ) परवान पर है. विवादों के बीच पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ- साफ लहजे में कहा है कि मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. साथ ही उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी. पढ़ें पूरी खबर...

Pawan Singh
Pawan Singh
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:41 PM IST

पटना: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) और ट्रैंडिग स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध परवान पर है. विवादों के बीच पवन सिंह तीन दिन बाद चुप्पी तोड़ी है. फेसबुक पर लाइव आकर साफ-साफ लहजे में कहा 'मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक के नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है.'

पवन सिंह ने आगे कहा कि कुछ लोग बड़बड़ा रहे हैं, लेकिन मैं कुछ बोलना नहीं चाहता हूं, अगर मैं बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि वैसे भी हर चीज का समय जवाब दे देता हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- पवन सिंह के इस नए गाने ने यू-ट्यूब पर मचा दिया तहलका, टॉप ट्रेंड में रहा.. अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज

इस दैरान पवन सिंह ने अपनी गलती भी स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी. हर चीज बर्दाश्त करने की एक हद होती है. मैं भी इंसान हूं. पवन ने आगे कहा कि रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, कुणाल सिंह से लेकर कल्लू, समर सिंह, रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, अंकुश राजा, प्रमोद प्रेमी, दीपक दिलदार समेत तमाम कलाकरों के लिए दिल में आदर है.

पवन ने कहा कि कलाकारों की कोई जाति नहीं होती. मैं सभी कलाकारों और अपने दर्शकों का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि जब हमारे भोजपुरी कलाकारों को मिलियन व्यूज मिलते हैं तो मुझे खुशी होती है. मैं हर दिन, हर समय कुछ नया करने की कोशिश करता हूं.

ये भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

लाइव के दौरान पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव का नाम नहीं लिया. लेकिन तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अखाड़ा और पहलवानी की बात कर कर रहे हैं. हमलोग कलाकार हैं, पहलवान थोड़े हैं. इस दौरान पवन सिंह ने भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए खेसारीलाल को लपेट लिया.

पवन सिंह ने खेसारी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि 'खाली बात करे से ना होई. आवS एक दिन हारमोनियम लेकर, पता चल जाई कि के केतना भिखारी ठाकुर को गा पावता.'

ये भी पढ़ें- दो-दो हसीनाओं के साथ पवन सिंह का रोमांस देख फैंस हुए बेकाबू, कहा- बस करो.. आग लगा दिए

बता दें कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर जुबानी हमला बोला था. स्टेज पर पवन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग अकड़ में रहते हैं. दो-चार हजार के लिए इधर-उधर भागते रहते हैं. आगे पवन सिंह कहते हैं कि जब पेड़ में फल लग जाता है तो वह झुक जाता है लेकिन कुछ लोग रेड़ के पेड़ जैसा होते हैं, हमेशा टाइट. पवन सिंह ने कहा कि हम कुछ नहीं बोलेंगे, बस अपने गाने से ही उनको जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- विवाद के बीच हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार संग पवन सिंह ने उड़ाया गर्दा, वायरल हुआ 'जिंदगी'

इसके बाद खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव आकर बिना नाम लिए पवन सिंह हमला बोला था. खेसारी ने कहा कि खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. खेसारी ने आगे कहा कि स्टेज पर इंसान अच्छे मन से रहना चाहिए. दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. ये अच्छी बात नहीं है. यही नहीं, खेसारी ने अखाड़ा में फरिया लेने को भी कहा था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) और ट्रैंडिग स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध परवान पर है. विवादों के बीच पवन सिंह तीन दिन बाद चुप्पी तोड़ी है. फेसबुक पर लाइव आकर साफ-साफ लहजे में कहा 'मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक के नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है.'

पवन सिंह ने आगे कहा कि कुछ लोग बड़बड़ा रहे हैं, लेकिन मैं कुछ बोलना नहीं चाहता हूं, अगर मैं बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि वैसे भी हर चीज का समय जवाब दे देता हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- पवन सिंह के इस नए गाने ने यू-ट्यूब पर मचा दिया तहलका, टॉप ट्रेंड में रहा.. अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज

इस दैरान पवन सिंह ने अपनी गलती भी स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी. हर चीज बर्दाश्त करने की एक हद होती है. मैं भी इंसान हूं. पवन ने आगे कहा कि रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, कुणाल सिंह से लेकर कल्लू, समर सिंह, रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, अंकुश राजा, प्रमोद प्रेमी, दीपक दिलदार समेत तमाम कलाकरों के लिए दिल में आदर है.

पवन ने कहा कि कलाकारों की कोई जाति नहीं होती. मैं सभी कलाकारों और अपने दर्शकों का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि जब हमारे भोजपुरी कलाकारों को मिलियन व्यूज मिलते हैं तो मुझे खुशी होती है. मैं हर दिन, हर समय कुछ नया करने की कोशिश करता हूं.

ये भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

लाइव के दौरान पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव का नाम नहीं लिया. लेकिन तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अखाड़ा और पहलवानी की बात कर कर रहे हैं. हमलोग कलाकार हैं, पहलवान थोड़े हैं. इस दौरान पवन सिंह ने भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए खेसारीलाल को लपेट लिया.

पवन सिंह ने खेसारी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि 'खाली बात करे से ना होई. आवS एक दिन हारमोनियम लेकर, पता चल जाई कि के केतना भिखारी ठाकुर को गा पावता.'

ये भी पढ़ें- दो-दो हसीनाओं के साथ पवन सिंह का रोमांस देख फैंस हुए बेकाबू, कहा- बस करो.. आग लगा दिए

बता दें कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर जुबानी हमला बोला था. स्टेज पर पवन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग अकड़ में रहते हैं. दो-चार हजार के लिए इधर-उधर भागते रहते हैं. आगे पवन सिंह कहते हैं कि जब पेड़ में फल लग जाता है तो वह झुक जाता है लेकिन कुछ लोग रेड़ के पेड़ जैसा होते हैं, हमेशा टाइट. पवन सिंह ने कहा कि हम कुछ नहीं बोलेंगे, बस अपने गाने से ही उनको जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- विवाद के बीच हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार संग पवन सिंह ने उड़ाया गर्दा, वायरल हुआ 'जिंदगी'

इसके बाद खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव आकर बिना नाम लिए पवन सिंह हमला बोला था. खेसारी ने कहा कि खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. खेसारी ने आगे कहा कि स्टेज पर इंसान अच्छे मन से रहना चाहिए. दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. ये अच्छी बात नहीं है. यही नहीं, खेसारी ने अखाड़ा में फरिया लेने को भी कहा था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 17, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.