ETV Bharat / city

Video: DP के चक्कर में टूट गया 'पावर स्टार' का दिल, बोले- धोखा दे दी - अंकिता सिंह का भोजपुरी गाना

पवन सिंह और अंकिता सिंह का भोजपुरी गाना 'कुंवार वाला डीपी' सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 46 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. देखें वीडियो

Kunwar Wala DP viral
Kunwar Wala DP viral
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:07 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) का एक भोजपुरी गाना ( Bhojpuri Song 2021 ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये भोजपुरी गाना पवन सिंह और अंकिता सिंह ( Pawan-Ankita Singh ) पर फिल्माया गया है और इस गाने को पवन सिंह और अंकिता सिंह ने ही गाया है.

फोटो यूट्यूब ग्रैब
फोटो यूट्यूब ग्रैब

'कुंवार वाला डीपी'
दरअसल, इस गाने का बोल है 'कुवार वाला डीपी' ( Kunwar Wala DP ). नाम से ही पता चलता है कि डीपी के चक्कर में पवन सिंह किसी से प्यार करने लगते हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि जिस लड़की से वे प्यार कर रहे हैं, वह शादीशुदा है. इसके बाद पवन सिंह कहते हैं कि अब ऑनलाइन प्यार ( Online Love ) नहीं करेंगे. भौजी ( भाभी ) ने कुंवार वाला डीपी लगाकर धोखा दे दिया और हमें लूट लिया.

फोटो यूट्यूब ग्रैब
फोटो यूट्यूब ग्रैब

तेजी से वायरल हो रहा गाना
पवन और अंकिता सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह का यह गाना यूट्यूब चैनल 'शुभ लाभ' से रिलीज हुआ है. अब तक इस गाने को 46 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह गाना 29 जून को रिलीज हुआ था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गौरतलब है कि पवन सिंह के गाने 'कुंवार वाला डीपी' के लीरिक्स को प्रिंस प्रियदर्शी ने तैयार किया है. जबकि संगीत प्रियांशु सिंह का है. वहीं, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोलेब्रेशन अमित सिंह का है.

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) का एक भोजपुरी गाना ( Bhojpuri Song 2021 ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये भोजपुरी गाना पवन सिंह और अंकिता सिंह ( Pawan-Ankita Singh ) पर फिल्माया गया है और इस गाने को पवन सिंह और अंकिता सिंह ने ही गाया है.

फोटो यूट्यूब ग्रैब
फोटो यूट्यूब ग्रैब

'कुंवार वाला डीपी'
दरअसल, इस गाने का बोल है 'कुवार वाला डीपी' ( Kunwar Wala DP ). नाम से ही पता चलता है कि डीपी के चक्कर में पवन सिंह किसी से प्यार करने लगते हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि जिस लड़की से वे प्यार कर रहे हैं, वह शादीशुदा है. इसके बाद पवन सिंह कहते हैं कि अब ऑनलाइन प्यार ( Online Love ) नहीं करेंगे. भौजी ( भाभी ) ने कुंवार वाला डीपी लगाकर धोखा दे दिया और हमें लूट लिया.

फोटो यूट्यूब ग्रैब
फोटो यूट्यूब ग्रैब

तेजी से वायरल हो रहा गाना
पवन और अंकिता सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह का यह गाना यूट्यूब चैनल 'शुभ लाभ' से रिलीज हुआ है. अब तक इस गाने को 46 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह गाना 29 जून को रिलीज हुआ था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गौरतलब है कि पवन सिंह के गाने 'कुंवार वाला डीपी' के लीरिक्स को प्रिंस प्रियदर्शी ने तैयार किया है. जबकि संगीत प्रियांशु सिंह का है. वहीं, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोलेब्रेशन अमित सिंह का है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.