पटना: पटना विश्वविद्यालय का 106 वां स्थापना दिवस समारोह (Patna University 106th Foundation Day Celebration) आयोजित किया गया. कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर मौजूद रहे. इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2018- 2021 और 2019- 2022 के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया गया जिसमें बेटियों ने एक बार फिर से बाजी मारी. दोनों बैच के कुल 65 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया. जिनमें छात्राओं की संख्या 42 रही. 2018- 21 स्नातक सत्र से 39 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया जिसमें 25 छात्राएं शामिल रही, वहीं 2019- 22 सत्र के 26 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया, जिसमें छात्राओं की संख्या 17 रही.
ये भी पढ़ें- पटना विवि में रेगुलर स्नातक कोर्स की नामांकन प्रक्रिया खत्म, बीकॉम वोकेशनल कोर्स में दाखिला जारी
पटना विश्वविद्यालय का 106 वां स्थापना दिवस समारोह : सबसे अधिक गोल्ड मेडल मगध महिला कॉलेज ने प्राप्त किया और दोनों सत्र को मिलाकर मगध महिला कॉलेज की 29 लड़कियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया. पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज (Magadha Mahila College) का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा और इसके बाद बीएन कॉलेज रहा. जिसके पांच टॉपर्स को गोल्ड मेडल मिला. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि विश्वविद्यालय में जो कुछ भी कमियां हैं, उसे दूर करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जो कुछ भी चाहिए, विश्वविद्यालय में जो कुछ जरूरतें हैं, उसका एक प्रपोजल तैयार करके उनके पास लाया जाए. वो विश्वविद्यालय में उसे उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
'समाज में फैली कुरीतियों और भेदभाव को मिटाना है तो सभी को शिक्षा देनी होगी और शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए. सभी छात्र-छात्राएं शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा और शिक्षित समाज में जात- पात की बाधाएं दूर होंगी. जो प्रदेश को विकास की गति में एक नया आयाम देगा. जात पात का भेदभाव, व्यक्ति और समाज की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है. युवा पीढ़ी को आज की सदी में संकल्प लेना होगा कि वह जात-पात की बाधाओं को तोड़ेंगे और समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर प्रदेश के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे.' - डॉ चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री