पटना: पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी ने महासचिव महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन के नेतृत्व में एक प्रेस समेलन कर सरकार से सिक्ख समाज की बुनियादी सुविधा देने की मांग की है. प्रबन्धक कमिटी के सदस्य सरदार सूरज सिंह नबला ने कहा कि बिहार में सिक्ख जाति प्रमाण पत्र का कोई ऑप्शन नहीं हैं. जिसके कारण सरकारी क्षेत्र में कोई सुविधा सिक्ख समाज को नहीं मिल रही है. इसलिए नीतीश सरकार से सिक्ख सुविधाओं की मांग करता है.
ये भी पढ़ें....प. बंगाल विधानसभा चुनाव: अब तक 33.98 फीसद वोटिंग
सिक्खों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधा
देश में सिक्खों की आबादी कम होने के कारण भारत सरकार द्वारा पारित गजट में सिक्ख धर्म को अल्पसंख्यक घोषित किया है. जिसमें पंजाब समेत कई राज्यों में सिक्ख समाज को बुनियादी सुविधा सरकार दे रही है. जिससे सिक्ख समाज सार्वजिनक और सरकारी हिस्से में अपना हिस्सेदारी ले रहे हैं. लेकिन बिहार के साथ साथ कई राज्यों में सिक्खों की कोई बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें....सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUCIDE
सिक्ख समाज को मिलने वाली सुविधाओं की मांग
पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी ने दूसरे राज्यों के तर्ज पर सिक्ख समाज को मिलने वाली सुविधाओं की मांग की. कमिटी ने कहा कि भारत सरकार के गजट में है तो बिहार सरकार पालन करें. ताकि वंचित समाज को फायदा मिल सके.