पटनाः राजधानी पटना के एक टीवी शोरूम मालिक से 5 करोड़ रुपये रंगदारी (5 crore extortion) मांगने के मामले में बेउर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी कार से कुल रंगदारी में से 20 लाख रुपये वसूलने आए थे. दोनों को पटना के 70 फीट रोड के पास से स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें- 5 लाख की रंगदारी नहीं दी तो बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले टीवी शोरूम के मालिक अक्षय कुमार से अपराधियों ने फोन पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जब शोरूम मालिक अक्षय ने कहा कि वो 5 करोड़ रुपये देने में असमर्थ है, उसके पास इतने रुपये नहीं हैं. इस पर अपराधियों ने 20 लाख रुपये की मांग रख दी. इसके लिए अक्षय ने कुछ वक्त मांगा था, जिसे अपराधी वसूलने आए थे.
अपराधियों ने एक ओला गाड़ी बुक किया और अक्षय से उस गाड़ी की डिक्की में पैसे रखने को कहा. उस ओला वाली गाड़ी को रॉकी नाम का रंगदार पीछे से फॉलो कर रहा था. जिस गाड़ी को अपराधियों ने बुक किया था, उसे अजय कुमार नाम का शख्स चला रहा था. अजय से रंगदार ने पैसे लाने के बदले उसे 11 हजार रुपये का वादा किया था.
इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट के वकील के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, 50 लाख की मांगी रंगदारी
70 फीट रोड स्थित पुनपुन के टीवी शोरूम मालिक अक्षय कुमार के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, अक्षय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंगदार को घेर लिया. इस दौरान रॉकी ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताया. इस पर अक्षय और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इसके गिरोह का मुख्य सदस्य कौन है और उसको पकड़ने के लिए भी पुलिस ने टीम लगा दी गई है.
वहीं, आरोपी दिल्ली नंबर की गाड़ी का ड्राइवर अजय अपने आप को रॉकी नाम के व्यक्ति के लिए काम करने की बात करते हुए खुद को निर्दोष बता रहा था, जबकि रंगदारी के पैसे वही वसूलने आया था. वहीं इस मामले में अक्षय कुमार के रिश्तेदार नीरज पटेल ने बताया कि हम अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस गाड़ी को दूर से ही घेरे हुए थे. पहले एक शोरूम के पास बुलाया और उसके बाद फिर दूसरे शोरूम के पास, हम लोगों ने उसे 70 फीट के पास बुलाकर उसे घेर लिया और फिर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
इसे भी पढ़ें- बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी