पटना: निर्भया केस में आरोपियों को फांसी की सजा का ऐलान किए जाने के बाद पटना में खुशी की लहर है. लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. आज करीब 8 सालों बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है.
फैसले से खुशी की लहर
निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा का ऐलान किए जाने के बाद लोगों ने इनकम टैक्स चौराहे पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. इस दौरान लोगों ने पटाखे और फुलझड़ियां भी जलाईं. लोगों ने कहा कि इस सजा के बाद कोई भी दरिंदा ऐसी घटना को दोहराने की कोशिश नहीं करेगा.
'22 जनवरी को होगी फांसी'
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5629081_ptn1.jpg)