पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका (Graduate Chaiwali Priyanka) का स्टॉल वापस मिल गया.लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. कल गुरूवार को पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रियंका का चाय स्टॉल बोरिंग रोड से हटा दिया था. इस दौरान प्रियंका फूट-फूट कर रोई थी और फिर वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची थी. प्रियंका ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी थी.
ये भी पढ़ें-मिलिए पटना की ग्रेजुएट चाय वाली से, दुकान पर लिखा 'पीना ही पड़ेगा'
अतिक्रमण हटाने में जब्त हुआ था स्टॉल: नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल की ओर से बोरिंग रोड , वीरचंद पटेल पथ, श्रीकृष्ष्णापुरी पार्क के आसपास गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान बोरिंग रोड में चर्चित ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल को जब्त कर लिया गया. प्रियंका ने बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया था. लालू यादव ने प्रियंका को ये आश्वासन दिया था कि अर्जी दे दो हम सीएम के सामने बात को रखेंगे. उन्होंने प्रियंका की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया और उसे न सिर्फ इंसाफ दिलाया बल्कि उसकी टी स्टॉल भी वापस दिलाई.
MBA चायवाले से हुई थी प्रभावित: बताते चलें कि पूर्णियां की रहनेवाली प्रियंका वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. उसने 2 साल कम्पटिशन की तैयारी की लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दौरान उसने सोसल मीडिया पर MBA चायवाले प्रफुल्ल बिल्लोरे का वीडियो देखा और फिर उसने भी चाय का स्टॉल खोल दिया.
कई बड़े शख्सियत पी चुके हैं चाय: चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.
ये भी पढ़ें-जानिए क्यों अक्षरा सिंह को एक कप चाय के लिए देने पड़े 2100 रुपया, कहां मिलती है इतनी महंगी चाय