पटना: जंक्शन पर जल्द ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. पटना जंक्शन एग्जिट गेट नंबर 2 से किसी भी ट्रेन के आने के बाद यात्रियों की काफी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे नई पहल शुरू करने जा रहा है. इसके तहत अब जल्द ही जंक्शन के दूध मार्केट के पास से चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
पटना जंक्शन पर जल्द होगा यात्री सुविधा में इजाफा चौड़ी सड़क बनाने की योजना
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि महावीर मंदिर के सामने वाले रास्ते से सबसे ज्यादा भीड़ हो जाती है. किसी ट्रेन के आने पर काफी ज्यादा ऊहापोह की स्थिति हो बनती है और कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. उन्होंने बताया कि स्टेशन के पास दूध मार्केट के तौर पर स्थापित अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद वहां अब चौड़ी सड़क बनाने की योजना है.
स्टेशन निदेशक निलेश कुमार जंक्शन पर एंट्री और एग्जिट के लिए दो अलग रास्ते स्टेशन निदेशक ने बताया कि यह एग्जिट गेट नंबर 2 के ठीक सामने चौड़ी सड़क बनाई जा रही है. अब यात्रियों को गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्टेशन गोलंबर के पास भी काफी संकीर्ण रास्ता है इसलिए दूध मार्केट की जगह पर बनाए जा रहे रास्ते से स्टेशन की ओर गाड़ियां अंदर आएंगी और फिर वर्तमान में जो एकमात्र रास्ता है उस रास्ते से बाहर निकल जाएंगी. मतलब जल्द ही पटना जंक्शन पर एंट्री और एग्जिट के लिए दो अलग रास्ते होंगे. इस नई पहल के बाद स्टेशन परिसर में गाड़ियों की भीड़ भी कम दिखाई पड़ेगी. इसीलिए दूध मार्केट का अतिक्रमण ध्वस्त कराए जाने के बाद खाली जगह पर चौड़ी सड़क बनाने का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है.