ETV Bharat / city

मजिस्ट्रेट की निगरानी में NMCH और PMCH पहुंचेगा ऑक्सीजन सिलेंडर - Corona patient in NMCH

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, चिकित्सा, सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड इंचार्ज बनाने के लिए एनएमसीएच और पीएमसीएच प्राचार्य को निर्देश दिया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:45 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड इंचार्ज बनाने के लिए एनएमसीएच और पीएमसीएच प्राचार्य को निर्देश दिया. पीएमसीएच और एनएमसीएच में ऑक्सीजन की ससमय आपूर्ति की जा सके इसके लिए अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में संबंधित ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन सिलेंडर एनएमसीएच और पीएमसीएच पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी पटना एवं डीडीसी को निर्देश दिए हैं. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर सीसीटीवी से भी ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनिटरिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सिवान : BDO मनीषा प्रसाद की कोरोना से मौत

संजय अग्रवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, चिकित्सा, सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक बुलाई. उन्होंने एनएमसीएच, पीएमसीएच, पटना वीआईएमएस, पावापुरी और जिला पदाधिकारी पटना के साथ वर्चुअल बैठक कर कोरोना के हालात का जायजा लिया. वहीं, एनएमसीएच की समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक इंचार्ज को प्रतिनियुक्त करें.

वहीं, पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को खतरे से बाहर आने के बाद पाटलिपुत्रा होटल या होम आइसोलेशन में शिफ्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पीएमसीएच में कोरोना काल में बेड की उपलब्धता बनी रहेगी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. साथी ही अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अस्पताल का निरीक्षण कर कर रहे हैं.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डेडिकेटेड इंचार्ज बनाने के लिए एनएमसीएच और पीएमसीएच प्राचार्य को निर्देश दिया. पीएमसीएच और एनएमसीएच में ऑक्सीजन की ससमय आपूर्ति की जा सके इसके लिए अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में संबंधित ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन सिलेंडर एनएमसीएच और पीएमसीएच पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी पटना एवं डीडीसी को निर्देश दिए हैं. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर सीसीटीवी से भी ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनिटरिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सिवान : BDO मनीषा प्रसाद की कोरोना से मौत

संजय अग्रवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, चिकित्सा, सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक बुलाई. उन्होंने एनएमसीएच, पीएमसीएच, पटना वीआईएमएस, पावापुरी और जिला पदाधिकारी पटना के साथ वर्चुअल बैठक कर कोरोना के हालात का जायजा लिया. वहीं, एनएमसीएच की समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक इंचार्ज को प्रतिनियुक्त करें.

वहीं, पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को खतरे से बाहर आने के बाद पाटलिपुत्रा होटल या होम आइसोलेशन में शिफ्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पीएमसीएच में कोरोना काल में बेड की उपलब्धता बनी रहेगी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. साथी ही अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अस्पताल का निरीक्षण कर कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.