पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के विधि व्यवस्था प्रभाग के द्वारा बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग अपर मुख्य सचिव चेतन प्रसाद को पत्र लिखा गया है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा लिखे गए पत्र में आगामी 19 अगस्त को मोहर्रम (Moharram) के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द एवं विधि व्यवस्था संचालन हेतु 4 कंपनी रैफ (RAF)/CRPF की तैनाती की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: मुहर्रम में लाठी भांजने को लेकर हुआ विवाद, आधे दर्जन लोग जख्मी
दरअसल, मोहर्रम पर्व 19 अगस्त को मनाया जाना है. जिस वजह से संप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जिले- पटना, भागलपुर, दरभंगा एवं सिवान में विधि व्यवस्था संधारण हेतु चार कंपनी द्रुत कार्य बल RAF की मांग की गयी है.
RAF/सीआरपीएफ बलों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अक्टूबर 2017 द्वारा निर्मित दिशा निर्देश के आलोक में है. अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था पटना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बैठक में सीआरपीएफ की RAF बलों की प्रतिनियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा प्रेषित आदेश के अनुसार अनुरोध किया है कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर चार कंपनी RAF को इन चारों जिलों में 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक राज्य में प्रतिनियुक्ति करने हेतु भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध करने की कृपया किया जाए.