पटना: दिवाली को लेकर पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम का दावा किया है. उन्होंने लोगों से भी शांतिपूर्ण और ग्रीन दिवाली मनाने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि पुलिस बल, अग्निशमन विभाग से लेकर अस्पताल विभाग तक को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं.
दिवाली को लेकर प्रशासन की तैयारी
पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल का कहना है कि दिवाली और धनतेरस में सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए धनतेरस से ही हर चौक-चौराहे पर महिला और पुरुष पुलिसबल तैनात किए जाएंगे. साथ ही अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे.
कमिश्नर ने बताया कि दिवाली और उससे पहले सुरक्षा के सारे इंतजाम जिला पदाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
कमिश्नर की लोगों से अपील
कमिश्नर संजय अग्रवाल ने तमाम सुरक्षा के इंतजाम के अलावा लोगों से शांतिपूर्ण और सुरक्षित दिवाली मनाने का अनुरोध किया. उन्होंने बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने बड़ों की देखरेख में ही पटाखे छोड़ें. इसके अलावा कमिश्नर ने लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने का भी अनुरोध किया.