पटना: बिहार में कोरोना (Corona Cases Increased in Bihar) लगातार अपने पांव पसार रहा है. पटना सिटी में कोरोना बम इस कदर फूटा है कि तीसरी लहर की चपेट में डॉक्टर और मेडिकल छात्र ही आ गए हैं. वहीं, पटना साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 355वें प्रकाशपर्व को बेहद भव्यता से मनाने की तैयारी में सिख समाज जुटा हुआ है, लेकिन इसकी भव्यता पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना संक्रमण के बीच प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आने वाले सिख संगतों को लेकर प्रशासन सतर्क है.
ये भी पढ़ें- पटना साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालु ने गुरु गोबिंद सिंह के चरणों में भेंट किया हीरे का हार, इतनी है कीमत
दरअसल, श्री गुरु गोबिंद सिंह सदर अस्पताल द्वारा सोमवार को 502 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई थी, इनमें 60 विभिन्न जगहों से आए सिख संगत भी थे. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि जांच रिपोर्ट में कुल 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें 10 सिख संगत हैं. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में लगाए गए जांच शिविर में 42 संगतों की जांच में 6, गुरुद्वारा बाल लीला में 14 की हुई जांच में 2 और कंगन घाट स्थित शिविर में 13 की हुई जांच में 2 संगत की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इन सभी को गुरु का बाग स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं. प्रकाशपर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. जिनके पास ये रिपोर्ट नहीं होगी, उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, 7 घंटे का नगर कीर्तन कार्यक्रम का समय घटाकर मात्र 3 घंटे कर दिया गया है. इस मौके पर बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. पटना सहित पूरे बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield
बता दें कि बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पटना एनएमसीएच के 72 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव (NMCH 72 Doctors and Students Corona Positive) मिले हैं. पिछले तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में 168 डॉक्टर और मेडिकल छात्र आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकांश को सर्दी, खांसी, बुखार और गले में दर्द जैसी शिकायतें है. अधिकांश घरों में क्वारेंटाइन हैं, एनएमसीएच में 7 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत पहले से बेहतर है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP