ETV Bharat / city

रामविलास की जयंती पर भाई पारस ने दी श्रद्धांजलि, भतीजे चिराग की 'आशीर्वाद यात्रा' पर इस अंदाज में कसा तंज - पटना एलजेपी कार्यालय

एलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने सोमवार को रामविलास पासवान की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 'आशीर्वाद यात्रा' के बजाय 'श्रद्धांजलि यात्रा' निकालनी चाहिए.

पशुपति कुमार पारस
पशुपति कुमार पारस
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 5:41 PM IST

पटना: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती है. इस मौके पर एलजेपी की ओर से प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की 'आशीर्वाद यात्रा' पर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें- रामविलास की जयंती पर चिराग ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहेगा

रामविलास को दी श्रद्धांजलि
एलजेपी संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में सोमवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें रिपोर्ट

रामविलास पासवान बड़े नेता
इस दौरान पशुपति कुमार पारस ने कहा कि रामविलास पासवान एक बड़े नेता थे. उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों काम किए. साथ ही दलितों, गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के लिए भी आवाज उठाई.

ये भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा से पहले विवाद, पटना में धरने पर बैठे चिराग पासवान

चिराग पर साधा निशाना
पारस ने इस दौरान अपने भतीजे और सांसद चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को आशीर्वाद यात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धांजलि यात्रा निकालनी चाहिए. उनका कार्यक्षेत्र जमुई है तो जमुई से उन्हें यात्रा निकालनी चाहिए.

'निश्चित तौर पर आशीर्वाद किस बात का लेना चाहते हैं, यह हम नहीं जानते हैं. मगर उनको यात्रा हाजीपुर से नहीं अपने संसदीय क्षेत्र जमुई से निकालना चाहिए"- पशुपति कुमार पारस, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी

चिराग ने पिता को किया याद
इससे पहले चिराग पासवान ने भी नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया. चिराग ने कहा कि मैं और पूरी लोजपा सच्चाई के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि यह परिवार एवं पार्टी के लिए कठिन दौर है. लेकिन पिताजी से सीख लेकर आगे बढ़ना है. पापा कहते थे कि "तुम सच्चे हो और सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हो तो भले अकेले चलना पड़े तो चलो. फिर देखना है एक-एक कर काफिला कितना बड़ा होता चला जाएगा."

पटना: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती है. इस मौके पर एलजेपी की ओर से प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां सांसद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की 'आशीर्वाद यात्रा' पर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें- रामविलास की जयंती पर चिराग ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहेगा

रामविलास को दी श्रद्धांजलि
एलजेपी संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में सोमवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें रिपोर्ट

रामविलास पासवान बड़े नेता
इस दौरान पशुपति कुमार पारस ने कहा कि रामविलास पासवान एक बड़े नेता थे. उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों काम किए. साथ ही दलितों, गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के लिए भी आवाज उठाई.

ये भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा से पहले विवाद, पटना में धरने पर बैठे चिराग पासवान

चिराग पर साधा निशाना
पारस ने इस दौरान अपने भतीजे और सांसद चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को आशीर्वाद यात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धांजलि यात्रा निकालनी चाहिए. उनका कार्यक्षेत्र जमुई है तो जमुई से उन्हें यात्रा निकालनी चाहिए.

'निश्चित तौर पर आशीर्वाद किस बात का लेना चाहते हैं, यह हम नहीं जानते हैं. मगर उनको यात्रा हाजीपुर से नहीं अपने संसदीय क्षेत्र जमुई से निकालना चाहिए"- पशुपति कुमार पारस, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी

चिराग ने पिता को किया याद
इससे पहले चिराग पासवान ने भी नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया. चिराग ने कहा कि मैं और पूरी लोजपा सच्चाई के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि यह परिवार एवं पार्टी के लिए कठिन दौर है. लेकिन पिताजी से सीख लेकर आगे बढ़ना है. पापा कहते थे कि "तुम सच्चे हो और सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हो तो भले अकेले चलना पड़े तो चलो. फिर देखना है एक-एक कर काफिला कितना बड़ा होता चला जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.