पटनाः 32 साल पुराने मामले में जेल में बंद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यावद को बड़ा झटका लगा है. उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. पप्पू यादव को मंगलवार को मधेपुरा कोर्ट की ओर से जमानत नहीं मिली. जमानत नहीं मिलने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हे कैद करके रखने की साजिश की जा रही है. पप्पू यादव ने ट्वीट करके ये बात कही हैं.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव की जमानत रद्द होने से JAP कार्यकर्ता खफा, सीएम नीतीश का पुतला फूंका
मुझे कैद रखने की साजिश हो रही है- पप्पू यादव
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने जमानत नहीं मिलने के बाद अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा कि हैं उन्हें जेल में कैद रखने की साजिश की जा रही है. लेकिन उनको न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. जाप संरक्षक ने अपने ट्वीट में लिखा
-
मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा। हम आगे जाएंगे, जल्द आपके बीच आएंगे।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है। हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?
">मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा। हम आगे जाएंगे, जल्द आपके बीच आएंगे।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 1, 2021
पर न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है। हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा। हम आगे जाएंगे, जल्द आपके बीच आएंगे।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 1, 2021
पर न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है। हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?
"मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा. हम आगे जाएंगे, जल्द आपके बीच आएंगे. पर न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है. हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?" पप्पू यादव, जाप संरक्षक
जाप समर्थकों ने किया प्रदर्शन
वहीं मंगलवार को जिला जज रमेश चन्द्र मालवीय की कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद जाप संरक्षकों के बीच गुस्सा देखने को मिला. पटना में जाप समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. जाप नेताओं ने कहा कि सेवा और संघर्ष का हमारा सारा अभियान जारी रहेगा. हम गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण, ब्लैक फंगस की दवाई और उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये दिलाने की मुहिम जारी रहेगा.
जाप समर्थकों ने कहा कि सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ खड़े हैं और उनके द्वारा शुरू किए गए सेवादारी के काम को जारी रखने को लेकर संकल्पित है.