पटना: बीपीएससी पर्चा लीक मामले पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह पर गंभीर आरोप (Pappu Yadav statement on BPSC paper leak case) लगाया है. पप्पू यादव ने आईएएस रंजीत सिंह की भूमिका की जांच पूरे प्रकरण में सीबीआई से करवाने की मांग बिहार सरकार से की है. वहीं, दूसरी ओर 15 सालों के बाद बिहार की पूर्व महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई छापेमारी मामले पर भी पप्पू यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, सॉल्वर अमित कुमार गिरफ्तार
पप्पू यादव ने सरकार और विपक्ष पर आईएएस रंजीत सिंह को बचाने का आरोप लगाया है. बीपीएससी पर्चा लीक मामले में सरकार के द्वारा लीपापोती की जा रही है. आईएएस रंजीत कुमार और उनकी कोचिंग की भूमिका संदिग्ध है. इसी साल के मार्च महीने में आईएस रंजीत कुमार ने अपनी पुस्तकों का विमोचन पटना के एक नामी होटल में करवाया था और कहीं ना कहीं बीपीएससी की तैयारी से जुड़ी हुई इन किताबों का विमोचन मार्च महीने में किया गया था.
''बीपीएससी पर्चा लीक मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मौन हैं. विपक्ष के अन्य दल में माले कहता है कि हम संघर्ष करते हैं तो बीपीएससी के मुद्दे पर हम मौन क्यों हैं. पूरे बिहार के युवाओं की जिंदगी नासूर बन गई. बीपीएससी लगातार बिहार की प्रतिभा को खत्म करती जा रही है और करोड़ों रुपयों में पद को बेचा जा रहा है. इस पर यदि हम गंभीरता से नहीं दिखेंगे तो बिहार की साढ़े 14 करोड़ की जनता के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा, इसलिए हम पूरी जांच चाहते हैं. इस बीपीएससी के मुख्य धारक रणजीत सिंह की भूमिका क्या है? अगर जरूरत पड़ेगी तो हम अगले सप्ताह इन पूरे मुद्दों को लेकर और अन्य मांगों को लेकर के हाईकोर्ट जाएंगे.''- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
राबड़ी आवास पर CBI रेड पर पप्पू यादव: वहीं, दूसरी ओर बिहार की महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर चली छापेमारी पर कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब नीतीश कुमार लालू यादव से मेल मिलाप की बातें सोच रहे थे, उसी दौरान बीजेपी ने सीबीआई छापेमारी करवाकर नीतीश कुमार के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सीबीआई को यह बताना चाहिए कि आखिरकार 15 सालों तक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP