ETV Bharat / city

जाति जनगणना के मुद्दे पर पप्पू हमलावर- 'BPSC पेपर लीक मामले को दबाने की कोशिश में सत्ता पक्ष-विपक्ष' - etv bharat

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Jan Adhikar Party National President Pappu Yadav) ने जाति जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जातीय जनगणना को मुद्दा बनाकर इस मामले को सरकार और विपक्ष दबाने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने बीपीएससी पर्चा लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:26 PM IST

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने जातीय जनगणना मामले पर कहा कि लालू यादव हमेशा से किंग मेकर की भूमिका में रहे हैं. 15 सालों तक लालू यादव की सरकार बिहार में राज करती आई है. बावजूद इसके लालू प्रसाद यादव ने अपनी सरकार में जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का समर्थन किया तो तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने के लिए पैदल मार्च करने और मुख्यमंत्री से मिलने का बहाना बनाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे (Pappu Yadav attacks ruling party and opposition in Patna) हैं. वहीं, दूसरी ओर बीपीएससी मामले पर पप्पू यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें- लालू परिवार पर हमलावर हुए पप्पू, कहा- 'भूमिहार को साधकर सत्ता का सपना देख रहे तेजस्वी'

''पर्चा लीक मामले में बिहार के माफिया कोचिंग संचालक और अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार के लाखों युवाओं के कैरियर बर्बाद करने का काम किया है. घटना के बाद बिहार के नौजवानों के अंदर गुस्सा पनप रहा है. समाज के अत्यंत पिछड़े दलित कमजोर अल्पसंख्यक और गरीब तबके के बच्चे बिना पैसे दिए नौकरी में नहीं जा सकते और जब वह मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं तो ऐसे परीक्षा के पर्चे लीक हो जाते हैं. ऐसे में बिहार के लाखों बच्चों के भविष्य को राज्य सरकार ने दाव पर लगा दिया है.''- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

बीपीएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग: पप्पू यादव ने बिहार सरकार से बीपीएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. दरअसल, शनिवार को पटना के मंदिर स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पप्पू यादव ने जातीय जनगणना बीपीएससी पेपर लीक मामला और विद्या भवन में लगी आग मामले को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जनगणना फिलहाल अभी कोई मुद्दा नहीं है. इसके बावजूद इसे इवेंट बनाकर लोगों के बीच पेश किया जा रहा है. वहीं, बीपीएससी पेपर लीक मामले को इस मुद्दे के जरिए दबाने का प्रयास किया जा रहा है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने जातीय जनगणना मामले पर कहा कि लालू यादव हमेशा से किंग मेकर की भूमिका में रहे हैं. 15 सालों तक लालू यादव की सरकार बिहार में राज करती आई है. बावजूद इसके लालू प्रसाद यादव ने अपनी सरकार में जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का समर्थन किया तो तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने के लिए पैदल मार्च करने और मुख्यमंत्री से मिलने का बहाना बनाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे (Pappu Yadav attacks ruling party and opposition in Patna) हैं. वहीं, दूसरी ओर बीपीएससी मामले पर पप्पू यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें- लालू परिवार पर हमलावर हुए पप्पू, कहा- 'भूमिहार को साधकर सत्ता का सपना देख रहे तेजस्वी'

''पर्चा लीक मामले में बिहार के माफिया कोचिंग संचालक और अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार के लाखों युवाओं के कैरियर बर्बाद करने का काम किया है. घटना के बाद बिहार के नौजवानों के अंदर गुस्सा पनप रहा है. समाज के अत्यंत पिछड़े दलित कमजोर अल्पसंख्यक और गरीब तबके के बच्चे बिना पैसे दिए नौकरी में नहीं जा सकते और जब वह मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं तो ऐसे परीक्षा के पर्चे लीक हो जाते हैं. ऐसे में बिहार के लाखों बच्चों के भविष्य को राज्य सरकार ने दाव पर लगा दिया है.''- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

बीपीएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग: पप्पू यादव ने बिहार सरकार से बीपीएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. दरअसल, शनिवार को पटना के मंदिर स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पप्पू यादव ने जातीय जनगणना बीपीएससी पेपर लीक मामला और विद्या भवन में लगी आग मामले को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जनगणना फिलहाल अभी कोई मुद्दा नहीं है. इसके बावजूद इसे इवेंट बनाकर लोगों के बीच पेश किया जा रहा है. वहीं, बीपीएससी पेपर लीक मामले को इस मुद्दे के जरिए दबाने का प्रयास किया जा रहा है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.